शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. taapsee pannu film looop lapeta’ to release on netflix on february 4
Written By
Last Modified: शनिवार, 8 जनवरी 2022 (12:15 IST)

तापसी पन्नू की 'लूप लपेटा' नेटफ्लिक्स पर इस दिन होगी रिलीज

तापसी पन्नू की 'लूप लपेटा' नेटफ्लिक्स पर इस दिन होगी रिलीज - taapsee pannu film looop lapeta’ to release on netflix on february 4
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू इन दिनों अपने कई प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी चल रही हैं। आने वाले समय में तापसी कई फिल्मों में नजर आने वाली है। वहीं अब तापसी की फिल्म 'लूप लपेटा' की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है।


फिल्म 'लूप लपेटा' 4 फरवरी 2022 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। यह तापसी की चौथी फिल्म है जो सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है।
 
इस फिल्म मे तापसी के साथ ताहिर राज भसीन लीड रोल मे हैं। लूप लपेटा 1998 में आई जर्मनी की 'लोला रेन्नट' (अंग्रेजी में रन लोला रन) का हिंदी रीमेक है। इस एक्सपेरिमेंटल थ्रिलर फिल्म को आकाश भाटिया ने निर्देशित किया है। ये उनकी डेब्यू फिल्म है।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो तापसी पन्नू आखिरी बार फिल्म 'रश्मि रॉकेट' में नजर आई थीं। यह फिल्म भी ओटीटी पर रिलीज हुई थी। लूप लपेटा के अलावा तापसी ब्लर, शाबाद मिट्ठू जैसी फिल्मों में भी दिखेंगी।
 
ये भी पढ़ें
'इंडियाज बेस्ट डांसर 2' के कंटेस्टेंट जमरूद ने शो में अपने सफर को लेकर कही यह बात