शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. taapsee pannu confirms that she is in relationship talks about her marrige plan
Written By

रिलेशनशिप में हैं तापसी पन्नू, बताया कब करेंगी शादी

रिलेशनशिप में हैं तापसी पन्नू, बताया कब करेंगी शादी - taapsee pannu confirms that she is in relationship talks about her marrige plan
तापसी पन्नू अपनी दमदार एक्टिंग की वजह से बॉलीवुड की टॉप और बेहतरीन एक्ट्रेसस की लिस्ट में शुमार हो गई हैं। हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म मिशन मंगल सुपरहिट रही और इसकी सबने तारीफ की। तापसी को उनके एक्सपेरिमेंटल सिनेमा के लिए जाना जाता है। वे रेगुलर फिल्मों से अलग मूवीज करती हैं।


अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर तापसी काफी ओपन हैं, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में किसी को ज्यादा नहीं पता है। हाल ही में तापसी ने अपनी लव लाइफ को लेकर खुलासा किया।
 
एक इंटरव्यू के दौरान जब तापसी से पूछा गया कि क्या वो किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं, तो बिना किसी का नाम लिए इसके लिए हामी भरी।
 
तापसी ने बताया मैं शादीशुदा नहीं हूं और ऐसे लोग जो मेरी जिंदगी में असल में दिलचस्पी रखते हैं, न कि सिर्फ गॉसिप कॉलम बनाना चाहते हैं, इसके बारे में जानते हैं। मेरी लाइफ जो भी शख्स हैं, वे उस प्रोफेशन में नहीं हैं जहां लोग उनके बारे में ज्यादा उत्सुक हों। वे एक्टर या क्रिकेटर नहीं हैं। यहां तक कि वे इसके आसपास के भी नहीं हैं।

तापसी पन्नू ने अपनी शादी को लेकर बात करते हुए कहा कि , जब मुझे बच्चे चाहिए होंगे, तभी मैं शादी करूंगी। मुझे बहुत बड़ी शादी नहीं चाहिए। ये करीबी दोस्तों और परिवार के साथ एक दिन की शादी होगी। ये कई दिन की चीजें बहुत थकाने वाली हैं।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो तापसी बदला, गेम ओवर और मिशन मंगल के बाद फिल्म 'सांड की आंख' में नजर आएंगी। इसमें उनके साथ भूमि पेडनेकर भी दिेखेंगी। इसके अलावा वह फिल्म 'रश्मी रॉकेट' और 'थप्पड़' में भी नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें
सलमान खान की 'दबंग 3' का टीजर हुआ रिलीज, 100 दिन बाद तहलका मचाने आ रहा है चुलबुल पांडे