शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Urvashi Rautelas heart-warming gesture of celebrating 19 million fans will win your heart
Written By
Last Updated : मंगलवार, 10 सितम्बर 2019 (18:37 IST)

बिजली का तार उर्वशी रौटेला की लंबी छलांग

बिजली का तार उर्वशी रौटेला की लंबी छलांग - Urvashi Rautelas heart-warming gesture of celebrating 19 million fans will win your heart
ग्लैमरस एक्ट्रेस उर्वशी रौटेला सोशल मीडिया पर लोकप्रियता के घोड़े पर सवार है और इस बात का सबूत यह है कि इंस्टाग्राम पर उन्होंने 19 मिलियन का आंकड़ा पार कर लिया है। पिछले कुछ वर्षों से उर्वशी को लगातार वर्चुअल फैमिली का प्यार मिल रहा है। 
 
इस खास मौके पर उर्वशी ने अपने स्पेशल और डाई हार्ड फैन के साथ अपना एक वीडियो शेयर किया है। दिल्ली में उर्वशी एक इवेंट में हिस्सा लेने गई थीं तब उन्हें अलका के बारे में पता चला और उन्होंने अलका से मुलाकात की। 
 
काम की बात की जाए तो उर्वशी अगली रिलीज होने वाली फिल्म 'पागलपंती' है जिसे अनीस बज्मी बना रहे हैं। फिल्म में उर्वशी के अलावा जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, अरशद वारसी जैसे सितारे हैं। 
 
इसके अलावा वे टी-सीरिज के अपकमिंग म्युजिक वीडियो 'बिजली का तार' में माधुरी दीक्षित के आइकॉनिक नंबर 'खंबे जैसी खड़ी है' पर भी डांस करती नजर आने वाली हैं।