मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Taapsee Pannu, Anurag Kashyap, Dobara
Written By
Last Modified: शनिवार, 6 मार्च 2021 (13:38 IST)

तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप ने 'दोबारा' की शूटिंग की शुरू, चेहरे पर हंसी

तापसी पन्नू
Photo : Instagram

फिल्म एक्ट्रेस तापसी पन्नू और फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप पर आयकर विभाग वालों ने छापा मारा और पता चला कि हिसाब में गड़बड़ है। आयकर वि‍भाग के नाम से ही आम आदमी डर जाता है, लेकिन अनुराग और तापसी पर इसका खास असर नजर नहीं आया। दोनों ने फिल्म 'दोबारा' की शूटिंग शुरू कर दी है। 
 
सोशल मीडिया पर अनुराग ने एक फोटो शेयर की है। यह फोटो 'दोबारा' के सेट की है। तापसी कुर्सी पर बैठी हैं और उनकी गोद में अनुराग बैठे हैं। अनुराग 'वी' का साइन दिखा रहे हैं। 
 
तापसी और अनुराग के चेहरे पर हंसी है। शायद वे ये दर्शाने की कोशिश कर रहे हैं कि उन्हें किसी किस्म का तनाव नहीं है और वे अपना काम जारी रखे हुए हैं। फोटो के साथ अनुराग ने कैप्शन दिया है कि हम 'दोबारा' की शूटिंग फिर शुरू कर रहे हैं और नफरत करने वालों को हमारा प्यार। 
 
अनुराग और तापसी इसके पहले भी साथ में 'मनमर्जियां' 'गेम ओवर' जैसी फिल्म साथ कर चुके हैं। तापसी की गिनती बॉलीवुड की सशक्त अभिनेत्रियों में होती है और अनुराग कश्यप की फिल्म मेकिंग के भी कई दीवाने हैं। 
ये भी पढ़ें
वैराइटी इंटरनेशनल वीमेन इम्पैक्ट रिपोर्ट 2021 में शामिल होनेवाली दीपिका पादुकोण एकमात्र भारतीय अभिनेत्री