शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Apne 2 / Sunny Deol / Release Date / Prithviraj
Written By
Last Updated : शनिवार, 6 मार्च 2021 (13:07 IST)

सनी देओल की अपने 2 की रिलीज आगे बढ़ी, नहीं होगा पृथ्वीराज और जर्सी से मुकाबला

सनी देओल की अपने 2 की रिलीज आगे बढ़ी, नहीं होगा पृथ्वीराज और जर्सी से मुकाबला | Apne 2 / Sunny Deol / Release Date / Prithviraj
सनी देओल की अपने 2 की रिलीज आगे बढ़ी, पृथ्वीराज और जर्सी से मुकाबला टला : कुछ दिनों पहले फिल्म निर्माता-निर्देशक अनिल शर्मा ने धर्मेन्द्र, सनी देओल, बॉबी देओल और करण देओल को लेकर 'अपने 2' बनाने की घोषणा की थी। साथ ही कहा था कि यह फिल्म दिवाली 2021 को रिलीज की जाएगी। फिल्म की शूटिंग अप्रैल में शुरू करने का प्लान था, लेकिन फिल्म की स्क्रिप्ट अब तक तैयार नहीं हुई है। अनिल शर्मा और देओल्स लेखकों की टीम के साथ अभी भी स्क्रिप्ट को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं इसलिए शूटिंग अब जुलाई से शुरू होगी। 
 
इस कारण से फिल्म की दिवाली रिलीज टल गई है। पहले यह फिल्म दिवाली पर अक्षय कुमार की 'पृथ्वीराज' और शाहिद कपूर की 'जर्सी' से टकराने वाली थी, लेकिन अब फिल्म 2022 में रिलीज होगी और दिवाली पर अक्षय बनाम शाहिद का मुकाबला होगा। 
 
अपने 2007 में रिलीज हुई थी जिसे देओल के फैंस ने पसंद किया था। यह फिल्म भारत में हिट रही थी और लगभग 45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। फिल्म में शिल्पा शेट्टी और कैटरीना कैफ भी थीं। यह एक बॉक्सर के परिवार की कहानी थी। 
 
14 साल बाद इसका सीक्वल फिर बनने जा रहा है। अपने 2 की कहानी वहीं से शुरू होगी जहां पर अपने की खत्म हुई थी। फिल्म की स्टार कास्ट में करण देओल भी जुड़ गए हैं जो बॉक्सर का रोल अदा करेंगे। फिल्म की हीरोइनों का चयन अभी नहीं हुआ है। 
ये भी पढ़ें
तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप ने 'दोबारा' की शूटिंग की शुरू, चेहरे पर हंसी