शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Swara Bhaskar reacts to the backlash against A Suitable Boy kissing scene
Written By
Last Updated : गुरुवार, 26 नवंबर 2020 (14:18 IST)

‘ए सूटेबल बॉय’ विवाद पर बोलीं स्वरा भास्कर, ‘कठुआ के मंदिर में गैंगरेप हुआ तब तो किसी का खून नहीं खौला’

‘ए सूटेबल बॉय’ विवाद पर बोलीं स्वरा भास्कर, ‘कठुआ के मंदिर में गैंगरेप हुआ तब तो किसी का खून नहीं खौला’ - Swara Bhaskar reacts to the backlash against A Suitable Boy kissing scene
नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘ए सूटेबल बॉय’ पर जमकर विवाद छिड़ा हुआ है। सीरीज में मंदिर प्रांगण में दिखाए गए किसिंग सीन्स पर लोगों ने आपत्ति जताई है। यूजर्स का कहना है कि इससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। अब इस पर स्वरा भास्कर ने भी रिएक्शन दिया है। स्वरा ने कहा कि जब कठुआ के मंदिर में बच्ची का गैंगरेप हुआ तो आपका खून नहीं खौला, तो अब एक नकली सीन से आहत होने का अधिकार नहीं है।

स्वरा ने ट्वीट कर लिखा, “अगर कठुआ में 8 साल की बच्ची के साथ मंदिर में हुए वास्तविक गैंगरेप से आपका ख़ून नहीं खौला और आपकी आत्मा नहीं कांपी तो आपको मंदिर में नकली तरीके से किस सीन दर्शाने पर आहत होने का अधिकार नहीं है।



क्या है पूरा मामला-

बीजेपी लीडर ने ट्वीट करके आपत्ति जताई थी कि ‘ए सूटेबल बॉय’  के एक एपिसोड में मंदिर प्रांगण में 3 बार किसिंग सीन है। एक हिंदू महिला को एक मुस्लिम लड़के से प्यार है लेकिन किस का सीन मंदिर में ही क्यों? इस मामले में उन्होंने मध्यप्रदेश के रीवा में एफआईआर दर्ज करवाई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेटफ्लिक्स के दो अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया था।
ये भी पढ़ें
जब सनी देओल के गुस्से का‍ शिकार हुए थे अनिल कपूर, शूटिंग के दौरान सच में दबा दिया था गला