स्वरा ने ट्वीट कर लिखा, “अगर कठुआ में 8 साल की बच्ची के साथ मंदिर में हुए वास्तविक गैंगरेप से आपका ख़ून नहीं खौला और आपकी आत्मा नहीं कांपी तो आपको मंदिर में नकली तरीके से किस सीन दर्शाने पर आहत होने का अधिकार नहीं है।
If the actual #Kathua gangrape of an 8 year old child inside a temple didnt make your blood boil and soul shrivel; you have no right to be offended about a fictionalised depiction of a kiss in a temple. #fact #ASuitableBoy #BoycottNetflixIndia
— Swara Bhasker (@ReallySwara) November 25, 2020
क्या है पूरा मामला-
बीजेपी लीडर ने ट्वीट करके आपत्ति जताई थी कि ए सूटेबल बॉय
के एक एपिसोड में मंदिर प्रांगण में 3 बार किसिंग सीन है। एक हिंदू महिला को एक मुस्लिम लड़के से प्यार है लेकिन किस का सीन मंदिर में ही क्यों? इस मामले में उन्होंने मध्यप्रदेश के रीवा में एफआईआर दर्ज करवाई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेटफ्लिक्स के दो अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया था।