1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sushmita sen web series aarya season 3 teaser released
Written By WD Entertainment Desk
पुनः संशोधित गुरुवार, 2 फ़रवरी 2023 (17:50 IST)

'आर्या 3' का दमदार टीजर रिलीज, सिगार जलाते और पिस्टल लोड करते हुए नजर आईं सुष्मिता सेन

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्‍मिता सेन की वेब सीरीज 'आर्या' के दोनों सीजन सुपरहिट रहे है। अब जल्द ही 'आर्या' का तीसरा सीजन आ रहा है। हाल ही में 'आर्या 3' का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर में सुष्मिता काफी दमदार रोल में नजर आ रही है। वह सिगार जलाती और अपनी पिस्टल लोड करती दिख रही हैं।

 
हॉटस्टार स्पेशल्स आलोचनात्मक रूप से प्रशंसित दो सफ़ल सीजन के बाद लंबे समय से प्रतीक्षित इंटरनेशनल एमी-नामांकित सीरीज आर्या प्रस्तुत करने जा रहा है। इसका निर्माण एंडेमॉल शाइन इंडिया और राम माधवानी फिल्म्स ने किया है और अभी इसके सीजन 3 की शूटिंग चल रही है।
 
सुष्मिता सेन ने कहा, आर्या मेरे नाम का पर्यायवाची है। मैंने पूरे दो सीजन में आर्या की जिंदगी जी है और दर्शकों से मिले प्यार ने मुझे और ज्यादा करने के लिए प्रोत्साहित किया है। आर्या सीजन 3 के सेट पर चलते हुए मुझे घर जैसा महसूस होता है और इससे मुझे सशक्त होने का अहसास होता है। मैं आर्या की रचना करने के विज़न और हर सीजन के साथ इसे नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए पूरी टीम की आभारी हूं।
 
राम माधवानी ने कहा, मेरे और मेरी टीम के लिए आर्या के सीजन 3 में आना और इसे आरंभ करना काफी खास है। मैं इस सीरीज को इतना प्यार देने और आर्या सरीन के क्रमिक विकास के सफ़र में जुड़े रहने के लिए अपने दर्शकों का आभारी हूं। मैं उनसे वादा कर सकता हूं कि इसके बाद वे और ज्यादा सीजन की मांग करेंगे।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
I Love You 2 but who are you : बहुत रोमांटिक है यह जोक....