रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sunny Deol, Bobby Deol, Poster Boys, Box Office
Written By

सनी और बॉबी नहीं बचा पाए 'पोस्टर बॉयज़' को

सनी और बॉबी नहीं बचा पाए 'पोस्टर बॉयज़' को - Sunny Deol, Bobby Deol, Poster Boys, Box Office
सनी देओल ने बॉबी देओल का करियर फिर से पटरी पर लाने की कोशिश करते हुए 'पोस्टर बॉयज़' में काम करना मंजूर किया था, लेकिन यह काम न आया क्योंकि पोस्टर बॉयज़ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई। सनी और बॉबी मिल कर भी दर्शकों को सिनेमाघर तक खींच नहीं पाए। 
 
फिल्म ने पहले‍ दिन 1.75 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 2.40, तीसरे दिन 3.10, चौथे दिन 1.15, पांचवे दिन 1 करोड़ और छठे दिन 90 लाख का व्यवसाय किया। एक भी दिन फिल्म के कलेक्शन अच्छे नहीं रहे। छ: दिनों में फिल्म ने 10.30 करोड़ रुपये के कलेक्शन किए हैं और दूसरे सप्ताह में फिल्म से कोई उम्मीद नहीं है। 
 
फिल्म 'मास' दर्शकों के लिए है। जिन्होंने देखी, उन्हें पसंद भी आई, लेकिन दर्शकों ने सिनेमाघर आना उचित नहीं समझा। मल्टीप्लेक्स में फिल्म का प्रदर्शन बेहद लचर रहा है। लगता है कि देओल ब्रदर्स का जादू खत्म हो गया है। 
 
पोस्टर बॉयज़ से अच्छा प्रदर्शन तो शुभ मंगल सावधान ने दूसरे सप्ताह में किया। इस फिल्म ने 13 दिनों में 34.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है और हिट हो गई है। संभव है कि यह फिल्म 40 करोड़ का आंकड़ा पार कर ले। 
 
ये भी पढ़ें
कंगना-आदित्य के कारण सूरज पंचोली ने अपना ट्विटर अकाउंट किया बंद