• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sunny Deol, Baahubali, K. V. Vijayendra Prasad
Written By

बाहुबली के लेखक की फिल्म के लिए सनी देओल के पास समय नहीं!

बाहुबली के लेखक की फिल्म के लिए सनी देओल के पास समय नहीं! - Sunny Deol, Baahubali,  K. V. Vijayendra Prasad
फिल्म बाहुबली को केवी विजयेन्द्र प्रसाद ने लिखा है। विजयेन्द्र प्रसाद के पास करीब 30-35 स्क्रिप्ट्स तैयार हैं। इनमें से एक स्क्रिप्ट उन्होंने सनी देओल को ध्यान में रख कर लिखी है। वे सनी को लेकर यह फिल्म निर्देशित करना चाहते हैं। इस फिल्म का नाम होगा 'मेरा भारत महान'। 


 
सनी से उन्होंने इस सिलसिले में मुलाकात भी की है। सनी को स्क्रिप्ट पसंद आई है और वे फिल्म करने के लिए उत्सुक भी हैं, लेकिन अब तक सनी इस फिल्म के लिए समय नहीं निकाल पाए हैं। 
 
सनी देओल के हाथ में ज्यादा फिल्में नहीं है। 'पोस्टर बॉयज़' की शूटिंग वे लगभग पूरी कर चुके हैं। 'भैय्याजी सुपरहिट' की शूटिंग चल रही है। साथ ही वे फिल्म प्रोडक्शन में भी व्यस्त हैं। बॉबी को लेकर दो पंजाबी फिल्म और अपने बेटे करण देओल को लेकर वे 'पल पल दिल के पास' शुरू करना चाहते हैं। ऐसे में वे विजयेन्द्र प्रसाद की फिल्म के लिए वक्त नहीं निकाल पा रहे हैं। 
 
कहीं ऐसा न हो कि सनी के हाथ से यह महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट निकल जाए। 
 
ये भी पढ़ें
प्रियंका चोपड़ा ने जीता पीपुल्स चॉइस अवॉर्ड्स