शनिवार, 12 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sunny bobby deol niece nikita chaudhary to get married in udaipur
Last Modified: सोमवार, 29 जनवरी 2024 (16:58 IST)

सनी-बॉबी देओल की भांजी बनेंगी दुल्हन, उदयपुर में होगी डेस्टिनेशन वेडिंग

निकिता की शादी उदयपुर के ताज अरावली होटल में होगी

Sunny Deol's niece's wedding
Sunny Deol's niece's wedding: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेत्रा धर्मेंद्र के परिवार में एक बार फिर शहनाई बजने वाली है। धर्मेंद्र की नाती और सनी-बॉबी की भांजी डॉ. निकिता चौधरी शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। निकिता की शादी उदयपुर के ताज अरावली होटल में होगी। इस शादी में शामिल होने के लिए देओल परिवार का उदयपुर पहुंचना शुरू हो गया है।
 
डॉ. निकिता चौधरी धर्मेंद्र की बेटी अजीता की बेटी हैं। शादी के फंक्शन होटल ताज अरावली में मेहंदी की रस्म के साथ शुरू होंगे। फंक्शन 3 दिन चलेंगे। परिवार के सदस्य वेडिंग डेस्टिनेशन पर पहुंच गए हैं। हाल ही बॉबी देओल को डबोक एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। बॉबी के साथ उनकी मां भी थीं। 
 
सनी देओल की भांजी की शादी के फंक्शन 29 से 31 जनवरी तक चलेंगे। इस शादी के लिए ताज अरावली होटल के सभी 176 कमरे बुक कराए गए हैं। करीब 250 मेहमान शादी में शिरकत कर सकते हैं। अजीता अमेरिका में रहती हैं, इसलिए अमेरिका से भी मेहमान आएंगे। 
 
बताया जा रहा है कि निकिता की शादी पंजाबी रीति-रिवाज से होगी। हालांकि निकिता का दूल्हा कौन हैं इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। 
 
ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार की बेटी नितारा को पालतू कुत्ते ने काटा, लगवाने पड़े 4 इंजेक्शन