• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sultan, Dangal, Aamir Khan, Salman Khan, Aditya Chopra
Written By

'सुल्तान' के ट्रेलर से आमिर गुस्सा... की आदित्य चोपड़ा से बात

'सुल्तान' के ट्रेलर से आमिर गुस्सा... की आदित्य चोपड़ा से बात - Sultan, Dangal, Aamir Khan, Salman Khan, Aditya Chopra
वर्षों पहले अमिताभ बच्चन ने प्रकाश मेहरा की 'जादूगर' और मनमोहन देसाई की 'तूफान' में जादूगर की भूमिका की थी। अमिताभ ने यह बात दोनों को नहीं बताई कि वे एक ही रोल कर रहे हैं। जब इन दोनों निर्देशकों को यह पता चला कि सुपरस्टार एक जैसा रोल दोनों फिल्मों में निभा रहे हैं तो वे गुस्सा हुए और उनमें फिल्म को पहले रिलीज करने की होड़ मच गई। 'तूफान' पहले रिलीज हुई। दो सप्ताह बाद 'जादूगर' का प्रदर्शन हुआ। दोनों ही फिल्में फ्लॉप रहीं। इसके बाद से अमिताभ-मनमोहन और प्रकाश के संबंध खराब हो गए। 
 
यही नजारा इन दिनों देखने को मिल रहा है। विषय एक है और सुपरस्टार अलग-अलग। आमिर खान की 'दंगल' और सलमान खान की 'सुल्तान', दोनों ही कुश्ती पर आधारित फिल्में हैं। आमिर खान की फिल्म की पहले घोषणा हुई थी। इसके बाद सलमान खान की फिल्म शुरू हुई। 
आमिर ने क्या रखी थी शर्त... अगले पेज पर
 

सूत्रों का कहना है कि जब आमिर को यह बात पता चली तो उन्होंने 'सुल्तान' के निर्माता आदित्य चोपड़ा से बात कर बताया कि उनकी फिल्म 'दंगल' पहले बनना शुरू हुई है इसलिए 'सुल्तान' के पहले 'दंगल' रिलीज होगी। बताया जाता है कि आदित्य ने उन्हें इस बात का आश्वासन भी दिया। 
 
इसी बीच 'सुल्तान' शुरू हो गई और धीमे काम करने वाले आमिर की 'दंगल' के पहले रिलीज के लिए भी तैयार हो गई। इसे 'दंगल' के 6 महीने पहले रिलीज किया जा रहा है। जब 'सुल्तान' का ट्रेलर रिलीज हुआ तो आमिर भड़क गए। खबर है कि उन्होंने आदित्य से इस बारे में बात की और अपने गुस्से का इजहार किया। उनके अनुसार आदित्य ने अपना वादा नहीं निभाया। 
इसलिए भी आमिर हैं गुस्सा... अगले पेज पर

सुल्तान के ट्रेलर से आमिर इसलिए भी गुस्सा हैं क्योंकि इसमें कुश्ती का एक दांव 'धोबी पछाड़' भी दिखाया गया है ‍जो कि आमिर की फिल्म का प्रमुख आकर्षण है। दर्शक इस दांव के बारे में 'सुल्तान' देख कर ही जान जाएंगे और आमिर की फिल्म में उन्हें ये बात दोहराने वाली ही लगेगी।
 
कुल मिलाकर 'सुल्तान' के ट्रेलर ने आमिर की नींद उड़ा दी है। सलमान और आमिर के संबंधों पर भी असर पड़ा है और दोनों के बीच तनाव है। 
ये भी पढ़ें
लिव-इन रिलेशनशिप के लिए वरूण धवन तैयार!