गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. भोला के सीक्वल में सलमान खान, अजय देवगन की ओर से आया जवाब
Written By
Last Updated : मंगलवार, 22 नवंबर 2022 (15:31 IST)

भोला के सीक्वल में सलमान खान? अजय देवगन की ओर से आया जवाब

Statement from the makers of Bholaa Ajay Devgn has not approached Salman Khan for the sequel  | भोला के सीक्वल में सलमान खान, अजय देवगन की ओर से आया जवाब
दृश्यम 2 की कामयाबी से खुश अजय देवगन अपनी आगामी फिल्म 'भोला' के पोस्ट प्रोडक्शन में व्यस्त हैं जिसका टीज़र खूब पसंद किया जा रहा है और अजय के फैंस को अब 'भोला' का इंतजार है। 
 
इसी बीच मीडिया में ये खबर दौड़ने लगी कि भोला फिल्म के सीक्वल के लिए अजय देवगन अपने खास दोस्त सलमान खान को संपर्क कर रहे हैं और सलमान भोला के सीक्वल में नजर आएंगे। 
 
अभी पहला भाग रिलीज नहीं हुआ और कुछ लोगों ने दूसरे भाग की खबर उड़ा दी। इस पर भोला के मेकर्स ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया और कहा कि मीडिया में इस तरह की बातें हो रही हैं कि अजय देवगन ने सलमान खान को भोला के सीक्वल के लिए अप्रोच किया है। सलमान और अजय बेहतरीन दोस्त हैं, लेकिन अजय ने उन्हें अप्रोच नहीं किया है। अजय इस समय भोला में व्यस्त हैं। 
 
उम्मीद की जानी चाहिए कि अब इस तरह की बात नहीं होगी। फिलहाल दृश्यम 2 बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाए हुए है। 
ये भी पढ़ें
संजय मिश्रा और नीना गुप्ता स्टारर वध का दमदार ट्रेलर रिलीज