गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. south star yash new haircut trendsetting style has spread across the country
Last Modified: बुधवार, 17 जुलाई 2024 (14:36 IST)

यश के नए हेयरकट से फैंस हुए दीवाने, देश भर में छा गया सुपरस्टार का स्टाइल

south star yash new haircut trendsetting style has spread across the country - south star yash new haircut trendsetting style has spread across the country
Yash New Haircut: साउथ सुपरस्टार यश को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया, जहां उनकी मौजूदगी ने बहुत एक्साइटमेंट का माहौल बना दिया। बता दें कि यश अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होने के लिए मुंबई आए थे। हालांकि, जिस चीज़ ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा, वह था यश का नया लुक, जिसके बारे में फैंस का मानना ​​है कि यह उनकी अपकमिंग फिल्म 'टॉक्सिक' के लिए हो सकता है।
 
स्टाइलिश आउटफिट पहने यश ज्यादा शार्प और रिफाइंड नजर आए, जिससे फैंस और फैशन लवर्स में एक्साइटमेंट बढ़ गई। एक्टर का नया लुक, जिसमें एक ट्रेंडी हेयरकट और दाढ़ी शामिल है, ने उनके डेडीकेटेड फॉलोवर्स को एंस्पायर करना शुरू कर दिया है। 
 
सोशल मीडिया उनके ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में तारीफों और चर्चाओं से भरा हुआ है, जिसमें कई फैंस ने उनके इस नए लुक को अपनाने की चाह दिखाई है। 
 
एक्साइटमेंट को और बढ़ाते हुए, यश के लॉयल फैन बेस ने फिर से उनके फुटस्टेप्स को फॉलो करते हुए, उनके इस नए हेयरस्टाइल और लुक को अपनाना शुरू कर दिया है:
 
जैसा कि फैंस 'टॉक्सिक' के बारे में और ज्यादा जानकारी हासिल करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, ऐसे में यश के नए लुक ने उनकी अपकमिंग फिल्म के लिए सभी की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है। अपनी बेबाक स्टाइल और जबरदस्त स्क्रीन प्रेजेंस के साथ, यश एक और यादगार परफॉर्मेंस देने के लिए तैयार हैं।
 
ये भी पढ़ें
TVF के शो अरेंज्ड कपल्स का ट्रेलर हुआ रिलीज