रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sonu sood first gust the kapil sharma show after lockdown actor got emotional
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 जुलाई 2020 (14:34 IST)

लॉकडाउन के बाद 'द कपिल शर्मा शो' पर गेस्ट बनकर पहुंचे सोनू सूद, सेट पर छलके एक्टर के आंसू

लॉकडाउन के बाद 'द कपिल शर्मा शो' पर गेस्ट बनकर पहुंचे सोनू सूद, सेट पर छलके एक्टर के आंसू - sonu sood first gust the kapil sharma show after lockdown actor got emotional
Photo : Twitter
कोरोना काल में फिल्मों से साथ ही टीवी शो की शूटिंग भी बंद हो गई थी। लेकिन अब सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी कर शूटिंग को एक बार फिर से शुरू करवा दिया गया है। ऐसे में टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' जल्द ही टेलिकास्ट होने वाला है। वहीं लॉकडाउन में हजारों गरीबों की मदद करने वाले बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद कपिल शर्मा शो के पहले मेहमान बनने जा रहे हैं। 

 
हाल ही मे इस एपिसोड को शूट किया गया है। जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। सोनू सूद कपिल शर्मा के इस शो पर अपना लॉकडाउन एक्सपीरियंस शेयर करेंगे। वहीं सोनी टीवी ने शो के इस नए एपिसोड का टीजर वीडियो जारी किया है जिसमें कपिल शर्मा सोनू सूद के उस सफर की झलकियां दिखा रहे हैं जिसमें उन्होंने न जाने कितने लोगों को लॉकडाउन में उनके घर वापस भेजने का काम किया।
 
शो पर जब लोगों के सोनू सूद को दुआएं देने की झलकियां चलाई गईं तो सोनू सूद खुद भी काफी ज्यादा इमोशनल होते नजर आए। इतना ही नहीं कपिल शर्मा और अर्चना पूरण सिंह ने खड़े होकर सोनू सूद को ट्रिब्यूट दिया। शो के नए एपिसोड पहले की तरह शनिवार और रविवार को रात 9.30 बजे से प्रसारित किए जाएंगे।
 
बता दें कि कोरोना वायरस काल में सोनू सूद सुपरहीरो साबित हुए हैं। उन्होंने कई प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने के बाद विदेश में फंसे 1500 मेडिकल छात्रों की भी घर पहुंचने में मदद की है। वहीं सोनू अब लॉकडाउन की वजह से बेरोजगार हो चुके लोगों की भी मदद कर रहे हैं।
 
ये भी पढ़ें
सुशांत सिंह राजपूत के पिता के वकील ने बताया, FIR दर्ज करने में आखिर इतनी देरी क्यों हुई