गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. side effect of covid-19: No intimate scenes in bollywood films
Written By
Last Updated : गुरुवार, 23 अप्रैल 2020 (14:20 IST)

कोरोना का साइड इफेक्ट: अब फिल्मों में नहीं दिखेंगे इंटीमेट सीन!

कोरोना का साइड इफेक्ट: अब फिल्मों में नहीं दिखेंगे इंटीमेट सीन! - side effect of covid-19: No intimate scenes in bollywood films
हाल ही में फिल्ममेकर शूजित सरकार ने कोरोना संकट के बाद फिल्म में इंटीमेट सीन की शूटिंग पर चिंता जाहिर की थी। इस पर बॉलीवुड के एक बड़े निर्देशक ने कहा कि अब फिल्मों में कोई इंटीमेट सीन नहीं होगा।
 
एक रिपोर्ट के मुताबिक, महिला केंद्रित फिल्म बनाने वाले एक बड़े निर्देशक ने कहा कि अब कोई इंटीमेट सीन नहीं होगा, कम से कम उनकी फिल्मों में तो बिल्कुल नहीं होगा। हमें मास्क और ग्लव्स के साथ शूटिंग करनी होगी। एक्टर्स शॉट देते वक्त इन्हें उतार देंगे लेकिन शॉट पूरा होने के बाद इन्हें फिर से पहन लेंगे।
 
निर्देशक ने आगे कहा कि फिल्म के सेट पर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। सेट पर कम से कम बातचीत होगी। हरेक अपनी वैन में तब तक रहेगा जब तक एक शॉट के लिए नहीं बुलाया जाता है।
 
ये निर्देशक अपनी अपकमिंग फिल्म में अपनी पॉपुलर एक्ट्रेस और न्यूकमर एक्टर के बीच एक लवमेकिंग सीन फिल्माने वाले थे, लेकिन कोरोना संकट को देखते हुए अब उन्होंने अपना मन बदल लिया है। 
 

निर्देशक ने कहा कि अब वे लवमेकिंग सीन को हटा रहे हैं। हमें फिर उन्हीं दिनों में वापस जाना होगा जब लवमेकिंग सीन दिखाने के लिए फूलों को किस करते दिखाया जाता था या फिर हम कंप्यूटर ग्राफिक्स की मदद से इंटीमेसी दिखा सकते हैं। उन्हें नहीं पता क्या होगा। अभी सब कुछ अनिश्चित है। लेकिन इंटीमेसी तो नहीं होगी, इतना जरूर है।
ये भी पढ़ें
फिल्म 'तूफान' के साथ 2020 अपने नाम करने के लिए तैयार फरहान अख्तर