गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shriya Saran, Marriage, Wedding, Drishyam
Written By

श्रिया सरन की शादी की तारीख हुई तय

श्रिया सरन की शादी की तारीख हुई तय - Shriya Saran, Marriage, Wedding, Drishyam
श्रिया सरन के बारे में कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि वे शादी करने वाली हैं। इस खबर पर श्रिया काफी भड़क गई थीं। उनकी मां ने भी खंडन किया था, लेकिन एक बार फिर खबरें आ रही हैं कि वे मार्च में शादी करने जा रही
हैं। 
 
सूत्रों के अनुसार तारीख तय हो गई है। श्रिया उदयपुर में शादी करने वाली हैं। होटल बुक हो चुके हैं। तीन चलने वाली शादी की तारीख है 17, 18 और 19 मार्च। 


 
दृश्यम में अजय देवगन की पत्नी का किरदार निभाने वाली श्रिया आंद्रेई कोस्चिव से विवाह करने जा रही है जिसके साथ उनका रोमांस लंबे समय से चल रहा है। 
 
यह शादी हिंदू रीति-रिवाजों से होगी जिसमें संगीत और मेहंदी के कार्यक्रम भी होंगे। सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और परि‍चितों तथा नजदीकियों को खबर दी जा चुकी हैं। 
 
कुछ दिनों पहले श्रिया रशिया भी गई थी, आंद्रेई के पैरेंट्स से मुलाकात करने के लिए। तबसे ये खबरें चल रही हैं। फिलहाल श्रिया ने चुप्पी साध रखी है। 
ये भी पढ़ें
35 करोड़ का घाटा... 2018 की सबसे बड़ी फ्लॉप