सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shreyas talpade wants to work in action film
Written By
Last Modified: शनिवार, 25 जून 2022 (17:55 IST)

एक्शन फिल्म में काम करना चाहते हैं श्रेयस तलपड़े

shreyas talpade
बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े ने अपने कॉमिक अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है। एक्शन फिल्मों में काम करने के बारे में पूछे जाने पर श्रेयस तलपड़े ने कहा, मैं भी एक्शन फिल्मों में काम करना चाहता हूं। कौन सा हीरो नहीं चाहेगा कि उसे एक्शन फिल्म करने का मौका मिले। 

 
श्रेयस ने कहा, हर एक्टर की कभी न कभी ख्वाहिश होती है कि वह एक जबरदस्त अंदाज में लोगों के सामने पेश हो, लेकिन वैसा कुछ आए तो बात बने न। आई थिंक सिर्फ करने के लिए करने का कोई मतलब नहीं बनता है।
 
श्रेयस तलपड़े ने कहा, यदि ऐसी कोई फिल्म आती है, मुझे अप्रोच की जाती है तो जरूर करूंगा और उसके लिए ट्रांसफॉर्मेशन भी जरूर करूंगा। मेरी तीन फिल्में सोलो रिलीज होने वाली हैं। मेरा मानना है कि चीजें आपके करियर में कब चेंज हो जाए पता नहीं चलता। हमें बस ईमानदारी से अपना काम करना चाहिए और जो आता है वह अच्छे से करना चाहिए बाकी नई चीजें भी सीखती रहनी चाहिए।
 
ये भी पढ़ें
Happy Birthday : 37 साल के अर्जुन कपूर को 48 साल की गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा की ये बात नहीं है पसंद