शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shraddha Kapoor, Haseena
Written By

श्रद्धा कपूर बन गई बिना ब्रेक की गाड़ी!

श्रद्धा कपूर
श्रद्धा कपूर की हालत उस गाड़ी की तरह हो गई है जिसमें ब्रेक ही नहीं है। ऐसी गाड़ी लगातार चलती रहती है। श्रद्धा भी लगातार काम किए जा रही हैं। वे इस समय तीन फिल्मों, ओके जानू, हाफ गर्लफ्रेंड और हसीना, पर काम कर रही हैं। एक साथ तीन फिल्में करना थका देने वाला काम है, लेकिन इससे श्रद्धा के उत्साह पर कोई असर नहीं हुआ है। वे तीनो बड़े प्रोजेक्ट्स को लेकर उत्साहित हैं। 


 
श्रद्धा ने हाल ही में ओके जानू की शूटिंग खत्म की है और अब हसीना की तैयारी शुरू कर दी है। अपने किरदार को समझने और निभाने की तैयारी में वे जुट गई हैं। चाहे डांस, एक्टिंग या गाना हो, श्रद्धा सभी विधा में अपना सौ प्रतिशत देकर लोगों की उम्मीद पर खरा उतरने का प्रयास करती हैं। 
 
श्रद्धा को भी लगातार काम करते रहने में मजा आता है और 'ब्रेक' लेने का वे सोचती भी नहीं हैं। इससे श्रद्धा के पिता शक्ति कपूर चिंतित हो जाते हैं और कई बार वे जबरदस्ती श्रद्धा को छुट्टियों के लिए ले जाते हैं। 
ये भी पढ़ें
दद्दू का दरबार : दिल की धड़कनें...