मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shivendra singh dungarpur played an important role in the film ghoomar
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 17 अगस्त 2023 (16:51 IST)

डूंगरपुर के प्रिंस शिवेंद्र सिंह फिल्म 'घूमर' में निभाएंगे अहम किरदार

डूंगरपुर के प्रिंस शिवेंद्र सिंह फिल्म 'घूमर' में निभाएंगे अहम किरदार | shivendra singh dungarpur played an important role in the film ghoomar
Film Ghoomar: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर की फिल्म 'घूमर' जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही हैं। आर बाल्की निर्देशित फिल्म 'घूमर' एक अपाहिज खिलाड़ी की विजयी कहानी बताती है, जो अभिषेक बच्चन द्वारा अभिनीत अपने कोच के मार्गदर्शन में एक क्रिकेटर के रूप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करती है।
 
घूमर में अंगद बेदी और शबाना आजमी जैसे कलाकार भी नज़र आने वाले हैं। इस फिल्म में क्रिकेट जगत में मशहूर रहे दिवंगत राज सिंह डूंगरपुर के भतीजे शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर भी काम करते नजर आएंगे। फिल्म में शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर शबाना आजमी के पुत्र और सैयामी खेर के पिता बने है।
 
शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर ने फिल्म हेरिटेज फ़ाउंडेशन के संस्थापक निदेशक के रूप में पुरानी फ़िल्मों पुनरुद्धार कर उन्हें पुनः स्क्रीनिंग योग्य बनाने में योगदान दिया है। अब उनके एक फिल्म कलाकार के रुप में इस नए अवतार में अवतरित होने पर फिल्म जगत की जानी मानी हस्तियों अमिताभ बच्चन, शबाना आजमी, अनुपम खेर और अभिषेक बच्चन ने हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है।
 
बता दें कि फिल्म 'घूमर' को हाल ही में इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2023 में स्टैंडिंग ओवेशन मिला था। फिल्म घूमर 18 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
अभिषेक बच्चन फिल्म घूमर और सफलता-असफलता के बारे में | Exclusive Interview