• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. nushrratt bharuccha react on being replaced in dream girl 2
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 17 अगस्त 2023 (15:46 IST)

'ड्रीम गर्ल 2' से रिप्लेस करने पर छलका नुसरत भरुचा का दर्द, बोलीं- यह नाइंसाफी है...

'ड्रीम गर्ल 2' से रिप्लेस करने पर छलका नुसरत भरुचा का दर्द, बोलीं- यह नाइंसाफी है...| nushrratt bharuccha react on being replaced in dream girl 2
Nushrratt Bharuccha on Dream Girl 2: साल 2019 में रिलीज हुई आयुष्मान खुराना और नुसरत भरुचा की फिल्म 'ड्रीम गर्ल' को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता मिली थी। वहीं अब मेकर्स इस फिल्म का सीक्वल 'ड्रीम गर्ल 2' लेकर आ रहे हैं। 'ड्रीम गर्ल 2' में आयुष्मान के साथ अनन्या पांडे अहम किरदार में नरज आने वाली हैं।
 
हाल ही में नुसरत भरुचा ने 'ड्रीम गर्ल 2' का हिस्सा नहीं बनने पर अपना रिएक्शन दिया है। नुसरत को इस बात का दुख है कि उन्हें 'ड्रीम गर्ल 2' में कास्ट नहीं किया गया। जबकि वह फिल्म के पहले पार्ट यानी 'ड्रीम गर्ल' का हिस्सा थीं। ईटाइम्स संग बात करते हुए नुसरत ने कहा, मैं 'ड्रीम गर्ल' का हिस्सा थी और मैं पूरी टीम से बहुत प्यार करती हूं। मैं उनके साथ काम करना बुरी तरह मिस करती हूं। 
 
नुसरत ने कहा, लेकिन मुझे 'ड्रीम गर्ल 2' में क्यों कास्ट नहीं किया, इसका जवाब वही लोग दे सकते हैं। मुझे नहीं पता। कोई लॉजिक भी नहीं है और कोई जवाब भी नहीं है। लेकिन उन्होंने मुझे कास्ट क्यों नहीं किया? मैं भी इंसान हूं, तो जाहिर है दुख तो होता है। और हां, यह नाइंसाफी है। लेकिन मैं समझती हूं। ये उनका फैसला है। कोई बात नहीं।
 
नुसरत की फिल्म 'अकेली' की बॉक्स ऑफिस पर 'ड्रीम गर्ल 2' से टक्कर होने वाली है। इस पर उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता था कि मेरी फिल्म उसी दिन रिलीज होने वाली है, जिस दिन 'ड्रीम गर्ल 2' रिलीज होगी। पहले मेरी फिल्म 'अकेली' 18 अगस्त को रिलीज हो रही थी, लेकिन कुछ सेंसर इशूज के कारण हमें परमिशन नहीं मिली और इसलिए रिलीज में देरी हुई। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'गदर 2' की सक्सेस के बीच अमीषा पटेल की फिल्म 'मिस्ट्री ऑफ टैटू' का ट्रेलर रिलीज