रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Shilpa Shinde roped in for ULLUs Next tentatively titled Kadiyaan
Written By
Last Modified: सोमवार, 1 नवंबर 2021 (17:34 IST)

ULLU के शो कड़ियां में नजर आएंगी शिल्पा शिंदे, सीबीआई ऑफिसर के रोल में दिखेंगी

ULLU पर जल्दी ही एक शो नजर आने वाला है जिसका नाम है 'कड़ियां'। इस शो में मशहूर टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे भी नजर आएंगी।

ULLU के शो कड़ियां में नजर आएंगी शिल्पा शिंदे, सीबीआई ऑफिसर के रोल में दिखेंगी | Shilpa Shinde roped in for ULLUs Next tentatively titled Kadiyaan
कड़ियां एक स्लो-बर्न कॉप-इनवेस्टिगेशन ड्रामा है। एक अमीर फिल्म प्रोड्यूसर की हत्या हो गई है। इस हाई-प्रोफाइल मर्डर केस के इर्दगिर्द ड्रामा घूमता है। शिल्पा शिंदे इस शो से जुड़कर बेहद उत्साहित हैं। 
 
शिल्पा कहती हैं- 'मैं 'कड़ियां' से जुड़कर खुश और उत्साहित हूं। इसका कंसेप्ट और स्टोरीलाइन शानदार है। पहली बार में सीबीआई ऑफिसर का रोल अदा करूंगी। हमने शूटिंग शुरू कर दी है और मैं लोगों की प्रतिक्रिया जानने के लिए बेताब हूं। यह शो जल्दी ही उल्लू पर प्रीमियर होगा।'


 
यह शो मुंबई में शूट किया जा रहा है और इसमें कई लोकप्रिय चेहरे दिखाई देंगे। अपने इस आने वाले शो के बारे में उल्लू के सीईओ और फाउंडर विुभ अग्रवाल का कहना है- 'कड़ियां हमारे उस क्वालिटी कंटेंट का हिस्सा है जो हमारा प्लेटफॉर्म परिवार के साथ देखने लायक शो बनाता है। यह सीरिज सभी तरह के दर्शक वर्ग को अच्छी लगेगी।' 
 
विभु अग्रवाल और उल्लू डिजीटल द्वारा प्रोड्यूस यह शो उल्लू एप्प पर जल्दी ही प्रीमियर होगा। 
ये भी पढ़ें
जेल से बाहर आने के बाद आर्यन खान ने सोशल मीडिया पर सबसे पहले किया यह काम