गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shahrukh khan loves dessert digestive biscuits ice cream made by wife
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 9 नवंबर 2018 (10:47 IST)

शाहरुख खान को पसंद है पत्नी गौरी के हाथों की बनीं ये खास डिश

शाहरुख खान को पसंद है पत्नी गौरी के हाथों की बनीं ये खास डिश - shahrukh khan loves dessert digestive biscuits ice cream made by wife
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म जीरो के प्रमोशन मे बिजी हैं। हाल ही में उनके जन्मदिन के मौके पर उनकी इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था। 
 
शाहरुख के फैंस उनके जीवन से जुड़ी बाते जानने के लिए हमेंशा बेकरार रहते हैं। ऐसे में उनके फैंस को उनकी निजी जिंदगी से जुड़ी एक खास बात के बारे में बताते हैं। शाहरुख खान-पान में बहुत कम रूचि रखते हैं। शाहरुख को खाने में तंदूरी चिकन बहुत पंसद है। इसके अलावा अपनी मां के हाथ के बनी हैदराबादी मटन बिरयानी उनकी की पसंदीदा है। 
 
शाहरुख खान को होटल से ज्यादा अपनी पत्नी गौरी खान के हाथों का खाना ज्यादा पसंद है। उन्हें स्वीट्स का शौक नही हैं लेकिन शाहरुख, गौरी खान के हाथ से बनीं आईसक्रीम के दीवाने है। 
 
शाहरुख खान को अपनी पत्नी के हाथों से बनी डाइजेस्टिव बिस्किट्स वाली आईसक्रीम खाना बेहद पसंद है। शाहरुख कुछ भी खाने से ज्यादा कॉफ़ी पीना ज्यादा पसंद करते हैं।
 
शाहरुख खान की फिल्म जीरो 21 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में शाहरुख बउआ सिंह नाम के एक बौने आदमी का किरदार निभाने वाले हैं। फिल्म में कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें
सैफ अली खान के लिए कभी शॉपिंग नहीं करती करीना, जानिए वजह