गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shahrukh khan thanked riteish deshmukh
Written By

शाहरुख खान के लिए रितेश देशमुख ने यह बड़ा काम, आभारी है शाहरुख के फैंस भी

शाहरुख खान के लिए रितेश देशमुख ने यह बड़ा काम, आभारी है शाहरुख के फैंस भी - shahrukh khan thanked riteish deshmukh
ज़ीरो के ट्रेलर को बहुत पसंद किया जा रहा है। दुनियाभर के दर्शक और फैंस ट्रेलर के बाद फिल्म क इंतज़ार कर रहे हैं। फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज़ होने के लिए तैयार है। फिल्म की रिलीज़ डेट काफी समय पहले से ही आ चुकी थी इसलिए इसके आसपास या उसी दिन रिलीज़ होने वाली फिल्मों की डेट अब बदली जा रही है। 
 
पहले 'ज़ीरो' के साथ फिल्म 'एक्वामैन' और 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' रिलीज़ होने वाली थी। ऐसे में क्लैश की जवाबदारी इन दोनों ही फिल्मों ने नहीं ली और रिलीज़ डेट पहले कर ली। 
 
रितेश देशमुख 21 दिसंबर को ही अपनी मराठी फिल्म 'मौली' रिलीज़ करने वाले थे। लेकिन अब वे अपनी फिल्म की रिलीज डेट बदलने को तैयार हो गए हैं और शाहरुख की फिल्म 'ज़ीरो' सोलो रिलीज़ का मज़ा लेने वाली है। इसकी खुशी खुद शाहरुख खान को भी है। 
 
शाहरुख वैसे भी बॉलीवुड के बादशाह खान हैं। उन्होंने अपनी खुशी को सोशल मीडिया पर जाहिर करते हुए लिखा कि रितेश देशमुख जब छोटा भाई बहुत बड़ा हो जाता है। आज प्यार, सम्मान और बड़ा दिल दिखाने के लिए तुम्हें धन्यवाद। मैं बहुत खुश हूं कि मैंने तुमसे कुछ कहा और तुमने अपनी ज़रूरत से ज़्यादा मेरी बात को मान दिया। 
 
 
वाकई बॉलीवुड में कलाकारों में इतना प्यार है यह जानकर अच्छा लगता है। सिर्फ शाहरुख ही नहीं बल्कि शाहरुख का हर फैन रितेश के लिए आभारी होगा। रितेश ने भी इसके जवाब में शाहरुख को आई लव यू कहा। जल्द ही रितेश की फिल्म 'मौली' भी रिलीज़ होगी और उम्मीद है यह बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कलेक्शन करे। 
ये भी पढ़ें
एक्ट्रेस कृतिका कामरा ने की चुपके से सगाई, बॉयफ्रेंड ने कहा गलत है खबर