• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shah Rukh Khan, Akshay Kumar, Salman Khan
Written By

अक्षय कुमार के साथ फिल्म करने वाले थे शाहरुख खान

अक्षय कुमार के साथ फिल्म करने वाले थे शाहरुख खान - Shah Rukh Khan, Akshay Kumar, Salman Khan
अक्षय कुमार का सितारा इन दिनों बेहद चमक रहा है। उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल हो रही है और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार जीत कर उन्होंने उन लोगों को करारा जवाब दे दिया जो उनकी अभिनय क्षमता पर उंगली उठाते थे। 
 
अक्षय कुमार को लेकर बड़े सितारे फिल्म बनाना चाहते हैं। कुछ दिनों पहले सलमान खान ने करण जौहर के साथ मिल कर अक्षय कुमार को लेकर फिल्म बनाने की घोषणा की। एक बड़े सितारे को लेकर दूसरे सितारे द्वारा फिल्म बनाने का चलन बॉलीवुड में कम ही देखने को मिलता है। 
 
हाल ही में शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि वे भी अक्षय कुमार को लेकर फिल्म बनाने की योजना बना रहे थे। स्क्रिप्ट भी फाइनल हो गई थी, लेकिन बात नहीं बन पाई और अक्षय को साथ लेकर फिल्म बनाने की उनकी योजना अधूरी रह गई। 
 
संभव है कि किंग खान भविष्य में अक्षय के साथ फिल्म करें। शाहरुख के अनुसार उन्हें और करण को भी एक ही माना जाना चाहिए।
 
गौरतलब है कि 11 अगस्त को अक्षय कुमार और शाहरुख खान की फिल्में आमने-सामने हैं, लेकिन इस तरह के मुकाबले अब बॉलीवुड में आम बात हो गई है।  
ये भी पढ़ें
व्हाट्स एप कॉर्नर- झूठ पकड़ने वाली मशीन...