सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Sanjay Leela Bhansali tested positive
Written By
Last Updated : मंगलवार, 9 मार्च 2021 (15:58 IST)

संजय लीला भंसाली कोरोना पॉजिटिव, गंगूबाई काठियावाड़ी की शूटिंग रुकी

संजय लीला भंसाली
रणबीर कपूर के कोरोना पॉजिटिव आने की खबर ठंडी भी नहीं हुई थी कि फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली के भी कोरोना पॉजिटिव आने की खबर सामने आ गई। 
 
हाल ही में भंसाली ने अपने जन्मदिन का जश्न मनाया था। साथ ही वे आलिया भट्ट को लेकर 'गंगूबाई काठियावाड़ी' भी बना रहे हैं जिसकी शूटिंग जोरो से चल रही थी। 
 
भंसाली ने जब कोविड-19 टेस्ट कराया तो वे पॉजिटिव पाए गए। इस वजह से फिल्म की शूटिंग भी रोक दी गई। भंसाली फिलहाल क्वारंटाइन हो गए हैं। 
 
महाराष्ट्र में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। लोगों को जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलने की और पूरी तरह से सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है। 
 
मनोरंजन जगत के कई लोग भी कोविड-19 की चपेट में आए हैं। हालांकि शूटिंग के दौरान सावधानी बरती जा रही है। कुछ दिन पहले पुलिस ने 'एक विलेन रिटर्न्स' की शूटिंग रूकवा दी थी क्योंकि कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा था।