बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sanjay dutt relationship with daughter trishala going through rough time
Written By

संजय दत्त की बेटी त्रिशाला से बढ़ रही हैं दूरियां, जन्मदिन पर भी नहीं किया विश!

संजय दत्त की बेटी त्रिशाला से बढ़ रही हैं दूरियां, जन्मदिन पर भी नहीं किया विश! - sanjay dutt relationship with daughter trishala going through rough time
संजय दत्त की जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव रहे हैं। यह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चुप्पी बनाए रखना पसंद करते हैं। चाहे बात उनकी पत्नी मान्यता और दोनों बच्चों की हो या फिर यूएस में रह रही बेटी त्रिशाला की, वह किसी को लेकर भी बहुत कम ही पब्लिक में कुछ बोलते हैं। बीच में जहां लगा था कि त्रिशाला और संजय एक-दूसरे के करीब आ रहे हैं, तो वहीं अब रिपोर्ट्स हैं कि दोनों के बीच की दूरियां कम होने की जगह बढ़ती ही जा रही हैं।


हाल ही में संजय दत्त के जन्मदिन पर बॉलीवुड स्टार्स से लेकर फैमिली के लोगों ने भी खास अंदाज में उन्हें बधाई दी। वहीं संजय दत्त के बर्थडे पर बेटी त्रिशाला दत्त ने बधाई नहीं दी। एक रिपोर्ट में इस बारे में खुलासा किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक कहा गया है कि त्रिशाला ने पापा संजय को इस बार बर्थडे की बधाई दी ही नहीं।
 
रिपोर्ट की मानें तो संजय दत्त के एक करीबी दोस्त ने बताया, 'ऐसा लगता है कि संजय ने त्रिशाला के लिए दरवाजे बंद कर दिए हैं, क्योंकि न तो उन्हें यह पता चलता है कि उनकी बेटी की जिंदगी में क्या चल रहा है। वह उससे किसी भी तरह का इमोशनल कनेक्शन नहीं बना पाते हैं। दोनों के बीच किसी भी तरह का डायरेक्ट या इनडायरेक्ट कनेक्शन नहीं है।'

इससे पहले संजय दत्त की बायोपिक संजू में भी त्रिशाला का कहीं जिक्र नहीं था। इस पर संजय दत्त के दोस्त संजय मांजरेकर ने कहा था कि इतने महत्वपूर्ण हिस्से में बेटी का जिक्र न होना गलत है।
 
त्रिशाला अपने जन्म के बाद से ही USA में रह रही हैं। बीते दिनों ही त्रिशाला दत्त के बॉयफ्रेंड का निधन हो गया है, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने पिता के जन्मदिन से कुछ दिनों पहले ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर थी। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने एक इमोशनल मैजेस भी लिखा था।

इससे पहले संजय दत्त की बायोपिक संजू में भी त्रिशाला का कहीं जिक्र नहीं था। इस पर संजय दत्त के दोस्त संजय मांजरेकर ने कहा था कि इतने महत्वपूर्ण हिस्से में बेटी का जिक्र न होना गलत है।
ये भी पढ़ें
फ्रेंडशिप डे : पर्दे पर हमेशा हिट रही हैं दोस्ती पर आधारित फिल्में