'भूमि' के निर्माता के साथ अब काम नहीं करना चाहते संजय दत्त
संजय दत्त की कमबैक फिल्म 'भूमि' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। संजय को उम्मीद थी कि यह फिल्म उनकी कम बैक के बाद उनके स्टारडम को बढ़ाएगी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया और दर्शकों ने इसे पसंद नहीं किया।
ऐसे में संजय शायद फिल्म निर्माता उमंग कुमार से नाखुश हैं। हाल ही में संजय को आशुतोष गोवारीकर के ऑफिस में स्पॉट किया गया। अटकलें लगाई जा रही हैं कि संजय दत्त इस फिल्म निर्माता के साथ 'द गुड महाराज' नामक फिल्म पर मिलकर काम करने वाले हैं।
आशुतोष और उमंग कुमार ने ब्रिटिश भारत के एक शाही राज्य शासक के आधार पर फिल्मों की घोषणा की थी। लेकिन 'भूमि' के खराब प्रदर्शन के बाद संजय, उमंग के साथ काम करने में दिलचस्पी नहीं रख रहे। लेकिन उसी विषय पर आशुतोष के साथ काम करने वाले हैं।