गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sana khan and mufti anas trolled for sharing honeymoon photos
Written By
Last Modified: मंगलवार, 15 दिसंबर 2020 (16:33 IST)

पति मुफ्ती अनस संग रोमांटिक तस्वीरें शेयर करने पर ट्रोल हुईं सना खान, यूजर्स ने बताया- मजाक मत बनाओ...

MuftiAnas
सना खान इन दिनों अपने शौहर मुफ्ती अनस संग कश्मीर में हनीमून एंजॉय कर रही हैं। सना खान ने बीते दिनों ग्लैमर वर्ल्ड को अचाकन अलविदा कह दिया था। इसके बाद उन्होंने मुफ्ती अनस संग शादी कर ली थी। सना आए दिन अपने पति संग रोमांटिक तस्वीरें साझा कर रही हैं।

 
लेकिन उनकी इन तस्वीरों को देख कुछ लोगों ने सना और अनस पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। इन तस्वीरों पर कुछ लोगों का कहना है कि ये दोनों इस्लाम का मजाक उड़ा रहे हैं। यही नहीं अनस की तुलना तो एक यूजर ने शैतान से ही कर डाली।
 
एक यूजर ने लिखा, 'आप आलिम हो, कोई फिल्मी हीरो नहीं। आपने सना को इस्लाम का रास्ता दिखाया या आप खुद इस्लाम से दूर हो गए।' वहीं दूसरे ने अनस मुफ्ती के बारे में लिखा, 'वह एक शैतान है। वह ऐसी ही बातों का इंतजार कर रहा था। मैं नहीं जानता कि उसे मुफ्ती का सर्टिफिकेट किसने दिया?' एक और लिखा, 'पर्दा रखो, इस्लाम यही सिखाता है। इस्लाम का मजाक मत बनाओ।'
 
बीते दिनों सना खान ने अपने पति का जन्मदिन भी मनाया था। सना ने सोशल मीडिया के जरिए एक पोस्ट कर मुफ्ती अनस को जन्मदिन विश करते हुए उन्हें बेस्ट शौहर बताया था। सना ने लिखा, 'अल्लाह तुम्हें हमेशा सलमात रखें और मेरे साथ जन्नत तक रखें। जन्मदिन की मुबारकबाद, बेस्ट शौहर।'
 
बता दें कि सना खान ने 20 नवंबर को गुजरात के सूरत में मुफ्ती अनस के साथ निकाह किया था। जिसकी जानकारी उन्होंने 22 नवंबर को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी थी। 
 
ये भी पढ़ें
श्रेया चौधरी से अलाया एफ तक, ऐसे फ्रेशर्स जिन्होंने साल 2020 में बनाया अपना प्रभाव