मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aamir khan son junaid khan to debut with yrf maharaj
Written By
Last Modified: मंगलवार, 15 दिसंबर 2020 (13:31 IST)

फिल्म 'महाराज' से बॉलीवुड डेब्यू करेंगे आमिर खान के बेटे जुनैद!

फिल्म 'महाराज' से बॉलीवुड डेब्यू करेंगे आमिर खान के बेटे जुनैद! - aamir khan son junaid khan to debut with yrf maharaj
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के बेटे जुनैद खान के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर कई खबरें सामने आ चुकी हैं। वे लंबे समय से थिएटर में एक्टिव हैं और डेब्यू के लिए फिल्म तलाश रहे हैं। कई बार वे रोल के लिए ऑडिशन में रिजेक्ट भी हो चुके हैं। अब खबरें आ रही हैं कि जुनैद के हाथ एक फिल्म लग गई है। इसी से वे अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगे।

 
खबरों के अनुसार जुनैद यशराज बैनर की फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं। इस फिल्म का नाम 'महाराज' होगा और इसे रानी मुखर्जी की फिल्म 'हिचकी' फेम डायरेक्टर सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा डायरेक्ट करेंगे। यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म है। यह साल 1862 के एक मशहूर बाबा पर आधारित होगी।
 
यह फिल्म एक सच्चे केस पर बेस्ड होगी। इस केस में एक पाखंडी बाबा मशहूर जर्नलिस्ट और समाजसेवी करसनदाल मुलीजी पर उनके संप्रदाय को बदनाम करने का आरोप लगाएगा।
फिल्म में पत्रकार का रोल जुनैद खान करेंगे। वहीं इस फिल्म में 'पाताल लोक' फेम जयदीप अहलावत भी एक मुख्य किरदार में होंगे। जयदीप एक विलेन का रोल करेंगे। जयदीप का रोल फिल्म में जादूनाथजी बृजनाथजी महाराज होगा।
 
ये भी पढ़ें
हार्ट सर्जरी के बाद रेमो डिसूजा ने अस्पताल में किया डांस, पत्नी लिजेल ने शेयर किया वीडियो