शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ranveer singh and varun dhawan troll sara ali khan
Written By
Last Modified: मंगलवार, 15 दिसंबर 2020 (15:34 IST)

वर्कआउट करते-करते अचानक डांस करने लगीं सारा अली खान, रणवीर सिंह और वरुण धवन ने किया ट्रोल

वर्कआउट करते-करते अचानक डांस करने लगीं सारा अली खान, रणवीर सिंह और वरुण धवन ने किया ट्रोल - ranveer singh and varun dhawan troll sara ali khan
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो फैंस केसाथ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में सारा ने अपना एक वीडियो शेयर किया है जो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर वरुण धवन और रणवीर सिंह ने मजाकिया अंदाज में उन्हें ट्रोल किया है।

 
सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह जिम में वर्कआउट करती नजर आ रही हैं। उसके बाद वह अचानक 1995 के हिट 'कूली नंबर 1' के गाने 'जेठ की दोपहरी में' पर डांस करने लगती हैं। यह गाना काफी फनी है जिस पर सारा ने डांस भी काफी मजेदार किया।
 
वीडियो में सारा के पीछे एक युवक भी उनके साथ कदम ताल मिला रहा। वीडियो पोस्ट करते हुए सारा ने लिखा, 'सुनहरी दोपहरी।' पोस्ट सामने आते ही एक्टर रणवीर सिंह ने इस पर कमेंट किया, 'कोई शब्द ही नहीं मेरे पास।' वहीं सारा की फिल्म 'कुली नंबर 1' के सह-कलाकार वरुण धवन ने कमेंट किया, 'मुझे तो वो लड़का ज्यादा अच्छा लगा तो कसरत करने की कोशिश कर रहा है।' 
 
वर्कफ्रंट की बात करें तो, सारा अली खान जल्द ही फिल्म 'कुली नंबर 1' में वरुण धवन के साथ रोमांस करती नज़र आएगी। यह फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन डेविड धवन ने किया है। ये फिल्म साल 1995 में आई गोविंदा और करिश्मा कपूर की कुली नंबर 1 की रिमेक है।
 
ये भी पढ़ें
वीजे चित्रा सुसाइड केस : पुलिस ने पति हेमनाथ को किया गिरफ्तार, लगे यह आरोप