• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. salman khan shotts maut ka kuwan sequence for bharat
Written By

सलमान खान ने दौड़ाई मौत के कुएं में बाइक, देखिए फोटो

सलमान खान ने दौड़ाई मौत के कुएं में बाइक, देखिए फोटो - salman khan shotts maut ka kuwan sequence for bharat
मुंबई। बॉलीवुड के 'दबंग' स्टार सलमान खान की आने वाली फिल्म 'भारत' स्टंट से भरी हुई है। सलमान इस फिल्म के एक सीन में मौत के कुएं में बाइक दौड़ाते नजर आएंगे।
 
बॉलीवुड निर्देशक अली अब्बास जफर इन दिनों सलमान खान को लेकर फिल्म 'भारत' बना रहे हैं। फिल्म में सलमान खान के अलावा कैटरीना कैफ, दिशा पटानी और तब्बू की भी अहम भूमिका है। फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग दुबई, अबू धाबी और माल्टा में पूरी होने के बाद अब 'भारत' की पूरी टीम देश में फिल्म की शूटिंग कर रही है। 
 
अली अब्बास जफर ने इस शूटिंग के दौरान की ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। इसमें देखा जा सकता है कि 'मौत के कुएं' के सीन की शूटिंग हो रही है।
 
जफर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए बताया कि कैसे उत्तरप्रदेश के स्टंटमैन ने सलमान के साथ इस सीन की शूटिंग की। उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा, 'अभी-अभी अपनी जिंदगी का सबसे खतरनाक एक्शन सीन यूपी से आए स्टंटमैन के साथ 'मौत के कुएं' शूट किया है।' यह फिल्म 2019 में ईद के मौके पर रिलीज होगी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
रणबीर-आलिया के रिश्ते पर बहन रिद्धिमा कपूर बोली- यदि मेरा भाई खुश तो मैं खुश