बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Race 3, Digital Rights
Written By

रिलीज के पहले ही सलमान खान की 'रेस 3' ने वसूले 115 करोड़ रुपये

सलमान खान
इस समय सबसे ज्यादा चर्चा सलमान खान की फिल्म 'रेस 3' की है जो 15 जून को प्रदर्शित होने जा रही है। फिल्म के पोस्टर्स और ट्रेलर सामने आ चुके हैं। ट्रेलर बहुत ज्यादा पसंद नहीं किया गया और सोशल मीडिया पर इसका मजाक भी खूब बनाया गया, लेकिन इससे सलमान के फैंस पर कोई असर नहीं हुआ है। कितनी भी आलोचना की जाए, यह बात तो तय है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बम्पर ओपनिंग लेगी।

फिल्म का क्रेज कितना ज्यादा है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जाता है कि फिल्म के राइट्स ऊंचे दामों में बिके हैं। सलमान को फिल्म पर इतना विश्वास है कि उन्होंने ही इसके डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स ले लिए हैं। रिलीज के पहले ही 115 करोड़ रुपये आ चुके हैं। फिल्म के डिजीटल राइट्स 85 करोड़ रुपये में बिके हैं। सैटेलाइट राइट्स के बदले में 30 करोड़ रुपये मिले हैं। डिजीटल राइट्स की कीमत इसलिए ज्यादा मिली है क्योंकि यह फिल्म टीवी के पहले डिजीटल प्लेटफॉर्म पर दिखाई जाएगी। फिल्म के अन्य राइट्स भी बिकने वाले हैं और रिलीज के पहले ही अच्छी खासी लागत वसूल हो जाएगी। 
ये भी पढ़ें
बॉक्स ऑफिस पर आलिया भट्ट की राज़ी 100 करोड़ पार