300 करोड़ क्लब में रेस 3 की एंट्री इसलिए है मुश्किल, 3 कारण
रेस 3 में सलमान खान जैसा सुपरस्टार है, जिसकी फिल्मों को देखने के लिए भीड़ टूट पड़ती है। रेस 3 के 300 करोड़ क्लब में शामिल होने की पूरी संभावनाएं हैं, लेकिन यह इतना आसान भी नहीं है। कुछ बातें ऐसी हैं जो फिल्म के लिए 300 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचने में बाधाएं खड़ी कर रही हैं।
1) इस बार ईद का त्योहार वीकेंड पर है। यदि ईद वीकडेज़ में होती तो एक अतिरिक्ति छुट्टी फिल्म को मिलती और फिल्म का कलेक्शन उस दिन ऊंचाइयों को छूता। संभवत: ईद शुक्रवार या शनिवार को आए और इस दिन तो फिल्म को वैसे ही दर्शक मिल जाते हैं।
2) रेस 3 पन्द्रह जून को प्रदर्शित हो रही है। ठीक दो सप्ताह बाद यानी 29 जून को 'संजू' का प्रदर्शन होने जा रहा है। संजू भी एक बड़ी फिल्म है। रेस 3 के लिए सिर्फ दो ओपन सप्ताह है। तीसरे सप्ताह से संजू इसको टक्कर देगी और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन प्रभावित होंगे। संजू का दो सप्ताह बाद प्रदर्शित होना रेस 3 के लिए ठीक नहीं है।
3) रेस 3 का ट्रेलर फिल्म के प्रति दर्शकों में उत्साह नहीं जगा पाया। सिवाय एक्शन के कुछ नजर नहीं आया। डेज़ी शाह को देख निराशा हुई। इससे फिल्म की ओपनिंग प्रभावित हो सकती है। फिल्म के निर्देशक रेमो पर भी ज्यादा लोगों को भरोसा नहीं है कि वे एक अच्छी और इतने बड़े बजट की फिल्म हैंडल कर पाए होंगे। कुछ लोग फिल्म की रिपोर्ट आने का इंतजार करेंगे और उसके बाद ही फिल्म देखेंगे।