शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, No Entry, No Entry Mein Entry
Written By

सलमान खान की इस सुपरहिट फिल्म का बनेगा सीक्वल

सलमान खान की इस सुपरहिट फिल्म का बनेगा सीक्वल - Salman Khan, No Entry, No Entry Mein Entry
सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'नो एंट्री' 2005 में प्रदर्शित हुई थी। फिल्म के हिट होते ही सीक्वल की चर्चाएं शुरू हो गई थी। 'नो एंट्री में एंट्री' नाम भी तय हो गया था, लेकिन बात इससे कभी आगे बढ़ती दिखाई नहीं दी। सलमान को जो स्क्रिप्ट्स दिखाई गई थी वो उन्हें पसंद नहीं आई। लिहाजा बाद में मान लिया गया कि यह फिल्म बंद हो गई है और अब नहीं बनेगी। 
हाल ही में इस फिल्म के निर्देशक अनीस बज्मी ने इन बातों को गलत बताया है। अनीस के अनुसार पता नहीं क्यों इस तरह की बातें हो रही हैं? नो एंट्री में एंट्री जरूर बनेगी। सलमान को स्क्रिप्ट पसंद भी आ गई है। अनीस स्क्रिप्ट को फाइनल टच दे रहे हैं। अनीस इस समय 'मुबारका' में व्यस्त हैं और सलमान 'ट्यूबलाइट' में। जैसे ही दोनों इन फिल्मों से फ्री होंगे वे 'नो एंट्री में एंट्री' के सीक्वल की डेट्स फाइनल करेंगे। 
 
सीक्वल की खास बात यह होगी कि इसमें सलमान की दोहरी भूमिका होगी। नो एंट्री में सलमान के अलावा अनिल कपूर, फरदीन खान, बिपाशा बसु, ईशा देओल, सेलिना जेटली और लारा दत्ता की प्रमुख भूमिकाएं थीं। 
 
अनीस के अनुसार 'नो एंट्री में एंट्री' में सलमान, अनिल और फरदीन भी होंगे। हीरोइनों में बदलाव देखने को मिलेगा। संभव है कि फिल्म के लिए दस हीरोइन चुनी जाएं। जल्दी ही इस बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। 
ये भी पढ़ें
विनोद खन्ना जैसा कोई नहीं : अमिताभ बच्चन