सलमान खान के घर हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने अनमोल बिश्नोई को भी बनाया आरोपी, वांटेड लिस्ट में शामिल
salman khan firing case: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के घर पर बीते दिनों हुई फायरिंग ने हर किसी को हैरान कर दिया था। इस फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने फेसबुक पर एक पोस्ट करके ली थी। वहीं इस घटना के बाद सलमान की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई।
पुलिस ने इस मामले में गुजरात के कच्छ से दो आरोपियों विक्की गुप्ता और सागर पाल को गिरफ्तार किया था। वहीं अब केस में आरोपी के रूप में अनमोल बिश्नोई का नाम जोड़ा गया है। मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को भी आरोपी बनाया है।
क्राइम ब्रांच के अनुसार, अब तक की जांच में बिश्नोई के खिलाफ कुछ सबूत और गवाह मिले हैं। जिसके आधार पर दोनों भाईयों लॉरेंस और अनमोल को मामले में आरोपी बनाया गया है। दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 506(2), 115, 201 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
लॉरेंस बिश्नोई इस समय गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। बताया जा रहा है कि मुंबई पुलिस जल्द ही लॉरेंस की कस्टडी कीमांग करने के लिए कोर्ट में एप्लीकेशन देगी। वहीं क्राइम ब्रांच अनमोल बिश्नोई के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर सकती है।
बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। महाराष्ट्र पुलिस ने सलमान खान को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा भी मुहैया कराई है।