• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. salman khan film bajrangi bhaijaan and akshay kumar movie rowdy rothore sequel scripts are ready
Last Modified: रविवार, 21 अप्रैल 2024 (17:48 IST)

बजरंगी भाईजान और राउड़ी राठौर का बनेगा सीक्वल, स्क्रिप्ट पर काम हुआ पूरा

Film Bajrangi Bhaijaan Sequel
Movie Sequel : साल 2012 में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म 'राउडी राठौर' और साल 2015 में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। वीहं अब इन दिनों फिल्मों के सीक्वल को लेकर खबर सामने आई है। 
 
आयुष शर्मा की फिल्म रुसलान के निर्माता केके राधामोहन ने एक इवेंट में बताया कि सलमान और अक्षय की फिल्मों का वह सीक्वल बनाने वाले हैं, जिनकी स्क्रिप्ट का काम पूरा हो गया है। उन्होंने बताया कि दोनों ही फिल्मों की स्क्रिप्ट्स राजामौली के पिता विजयेंद्र प्रसाद ने लिखी है। 
केके राधामोहन ने बताया, लेखक विजयेंद्र प्रसाद ने मेरे लिए दो फिल्मों की कहानी को लिखा है। एक 'विक्रमाकुडु 2' है, जिसका हिंदी सीक्वल 'राउडी राठौर 2' नाम से बनाएंगे। इसकी कहानी तैयार है और हम जल्द ही इसकी कास्टिंग पर काम शुरू करेंगे। 
 
वहीं 'बजरंगी भाईजान 2' को लेकर केके राधामोहन ने कहा, इस फिल्म के सेकेंड पार्ट की स्क्रिप्ट पढ़ ली है। वो जल्द ही सलमान खान से मिलकर उन्हें इसकी कहानी नैरेट करेंगे। इसके बाद देखा जाएगा कि क्या होता है।
 
ये भी पढ़ें
Kalki 2898 AD : अमिताभ बच्चन के किरदार से उठा पर्दा, फिल्म का धमाकेदार टीजर रिलीज