शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. salman khan bigg boss 15 premiere date 2nd october
Written By
Last Modified: रविवार, 19 सितम्बर 2021 (10:59 IST)

इस दिन से सलमान खान के 'बिग बॉस 15' का होगा आगाज, सामने आई ग्रैंड प्रीमियर की डेट

Bigg Boss 15 की प्रीमियर डेट आई सामने, कंटेस्टेंट्स को करना होगा कई मुश्किलों का सामना - salman khan bigg boss 15 premiere date 2nd october
बिग बॉस ओटीटी को अपना अपना पहला विनर मिल चुका है। दिव्या अग्रवाल ने इस शो की ट्रॉफी अपने नाम की। दिव्या को ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपए की राशि भी मिली। इस शो के खत्म होने के बाद 'बिग बॉस 15' के प्रीमियर की अनाउंसमेंट कर दी गई है।

 
'बिग बॉस 15' को सलमान खान होस्ट करते नजर आने वाले हैं। कलर्स चैनल ने हाल ही में एक प्रोमो शेयर करते हुए बताया है कि बिग बॉस का नया सीजन कब से शुरू होने वाला है। 
 
प्रोमो के मुताबिक, बिग बॉस 15 का प्रीमियर गांधी जयंती यानी 2 अक्टूबर से होगा। चैनल ने प्रोमो शेयर करते हुए बताया कि बिग बॉस सोमवार से शुक्रवार तक रात साढ़े 10 बजे और शनिवार-रविवार रात साढ़े 9 बजे ऑन एयर होगा। 
 
इस बार शो में कंटेस्टेंट्स को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट्स को बिना सुविधाओं के रहना पड़ेगा। अभी तक जारी हुए प्रोमो से लग रह है कि इस बार शो की थीम 'जंगल' पर आधारित होगी।
 
शो के लिए जिन कंटेस्टेंट के नाम सामने आ रहे हैं, उनमें रीम शेख, मोहसिन खान, सिम्बा नागपाल, करण कुंद्रा, बरखा बिष्ठ, मीरा देवोस्थले, साहिल उप्पल और मानव गोहिल का नाम शामिल हैं। बताया जा रहा है कि 'बिग बॉस 15' के लिए साइन किए गए कंटेस्टेंट्स को अगले हफ्ते क्वारंटीन कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें
टीवी शो 'पुण्यश्लोक अहिल्याबाई' में नजर आएंगे गौरव अमलानी, निभाएंगे यह अहम भूमिका