मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. salman khan announces da bangg tour katrina kaif not included
Written By
Last Modified: गुरुवार, 2 दिसंबर 2021 (11:18 IST)

सलमान खान का 'द बैंग टूर' इस दिन होगा शुरू, इस बार कटा कैटरीना कैफ का पत्ता

सलमान खान का 'द बैंग टूर' इस दिन होगा शुरू, इस बार कटा कैटरीना कैफ का पत्ता - salman khan announces da bangg tour katrina kaif not included
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपने फैंस के लिए हर साल 'द बैंग टू' नाक का लाइव कॉन्सर्ट करते हैं। इस कॉन्सर्ट में सलमान के साथ कई सेलेब्स फैंस के सामने लाइव परफॉर्म करते हैं। कोरोना के कारण बीते दो साल से इस कॉन्सर्ट का आयोजन नहीं पो पाया था।

 
अब सलमान ने अपनी फैंस को एक खुशखबरी दी है। इस साल यह आयोजन 10 दिसंबर से रियाद में शुरू हो रहा है। इस बात की जानकारी सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है।
 
सलमान ने एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में सलमान के साथ कई स्टार्स नजर आ रहे हैं। इसमें शिल्पा शेट्टी, जैकलीन फर्नांडिस, सई मांजरेकर, प्रभु देवा, सुनील ग्रोवर, कमाल खान और गुरु रंधावा जैसे स्टार्स शामिल है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए सलमान ने कैप्शन में लिखा, 'द बैंग द टूर रीलोडेड 10 दिसंबर 2021 को एक धमाके के साथ रियाद आ रहा है! क्या आप साल के सबसे बड़े आयोजन के लिए तैयार हैं?
 
हालांकि इस पोस्टर में कैटरीना कैफ को ना देखकर फैंस थोड़ा ‍निराश है। खबरे हैं कि कैटरीना कैफ अपनी शादी की वजह से इस बार इस सलमान खान के इस लाइव कॉन्सर्ट का ‍हिस्सा नहीं बन रही हैं। 
 
ये भी पढ़ें
Happy Birthday : '3 इडियट्स' में काम नहीं करना चाहते थे बोमन ईरानी, इस एक्टर का सुझाया था नाम