मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. salman khan advised kapil sharma to stay away from controversy
Written By

सलमान ने कपिल शर्मा को दी सख्त हिदायत, अब किसी विवाद में मत पड़ना

सलमान ने कपिल शर्मा को दी सख्त हिदायत, अब किसी विवाद में मत पड़ना - salman khan advised kapil sharma to stay away from controversy
सुनील ग्रोवर से झगड़े के बाद से मुश्किल में फंसे कॉमेडियन कपिल शर्मा को सलमान खान ने सहारा दिया, और उनके शो 'द कपिल शर्मा' शो के प्रोड्यूसर बन गए। बाद से कॉमेडियन कपिल शर्मा की गाड़ी अब दोबारा पटरी पर लौट रही हैं।


कपिल शर्मा का शो लगातार अच्छा रिस्पॉस कर रहा हैं और टीआरपी के मामले में टॉप 10 शोज में बना हुआ है। खबर है कि सलमान खान ने कपिल शर्मा को शो शुरू होने के साथ ही सख्त हिदायत दे रखी है कि अब वो विवादों से बिलकुल दूर रहें। 
 
खबर के अनुसार कपिल शर्मा का कॉमेडी शो अब काफी अच्छा कर रहा हैं। कपिल के शो प्रोड्यूस कर रहें सलमान खान ने उन्हें साफ हिदायत दे रखी है कि वो अब पहले जैसी बेवकूफी ना करे और विवादों से दूर रहें। तो कपिल भी सलमान खान जैसा प्रोड्यूसर नहीं खोना चाहेंगे।
 
कपिल शर्मा के करियर का एक दौर ऐसा था कि जब लगता था जैसे विवाद उनका का साथ छोड़ने के लिए तैयार ही नहीं हैं। फ्लाइट में सुनील ग्रोवर संग हुई लड़ाई के बाद कपिल शर्मा के पीछे विवाद मानों हाथ धोकर पीछे पड़ गए। जिसके कारण उनके शो को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इस कारण दो-दो बार उनका शो तक बंद हो गया। पत्रकार के संग कपिल की अभद्र भाषा ने उन्हें काफी मुश्किलों में डाला।
ये भी पढ़ें
संजय दत्त के जन्मदिन पर फैंस को मिला बड़ा तोहफा, रिलीज हुआ फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' से अधीरा का लुक