शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. saif ali khan start feeling uncomfortable if takes away time from taimur
Written By

इस वजह से रात 8 बजे तक फ्री नहीं होने पर असहज महसूस करते हैं सैफ अली खान

इस वजह से रात 8 बजे तक फ्री नहीं होने पर असहज महसूस करते हैं सैफ अली खान - saif ali khan start feeling uncomfortable if takes away time from taimur
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान का कहना है कि यदि वह रात 8 बजे तक काम से फ्री नहीं होते हैं तो वह असहत महसूस करने लगते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें लगता है कि वह अपने बेटे तैमूर अली खान के हिस्से का वक्त काम को दे रहे हैं।


सैफ अली खान ने कहा कि जब मैं काम से वापस आता हूं और देखता हूं कि तैमूर सो चुका है तो मुझे बहुत बुरा लगता है। हम कई घंटों तक शूटिंग करते हैं लेकिन यदि मैं 8 बजे तक अपना काम खत्म नहीं कर पाता हूं तो मुझे असहज महसूस होता है। क्योंकि इसका मतलब है कि मैं अपने बेटे को दिए जाने वाला वक्त उससे छीन रहा हूं। 
 
सैफ ने कहा, जब मैं बड़ा हो रहा था तो मेरे माता-पिता ने मुझे सिखाया कि किस तरह परिवार को दिए जाने वाले वक्त का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरे पिता एक क्रिकेटर थे और मेरी मां एक एक्ट्रेस, दोनों का ही बहुत बिजी शेड्यूल था। हालांकि बावजूद इसके वे हमारे लिए वक्त निकालते थे और हम बाकी चीजों के बारे में बात किया करते थे।
 
करीना कपूर और सैफ के बेटे बॉलीवुड के सबसे फेमस स्टार किड्स में से एक है। तैमूर की पॉपुलीरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनके नाम पर डॉल और बिस्किट तक मार्केट में आ गए है।
ये भी पढ़ें
दबंग 3 के आइटम नंबर से कटा मौनी रॉय का पत्ता, सलमान खान के साथ ठुमके लगाते नजर आएंगी यह एक्ट्रेस!