ऋषि कपूर हाल ही में अपनी आनी वाली फिल्म 'पटेल की पंजाबी शादी' के ट्रेलर लॉन्च पर थे, जहां उन्होंने खुलकर बात की। ऋषि कपूर हमेशा ही अपने ट्विटर पोस्ट को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। कुछ लोग उन्हें विवादास्पद ट्विटर पर्सनेलिटी मानते हैं। चाहे कोई भी बात हो, वे खुलकर इन मुद्दों पर अपने विचार रखते हैं और उन्हें बहुत से लोगों की नकारात्मक टिप्पणियां भी मिलती हैं जो उनकी बात से सहमत नहीं होते हैं।
इस पर जब उनसे पूछा गया तब अभिनेता का कहना था कि मैं खुद के लिए ट्वीट करता हूं। मेरी अपनी राय और अपना नज़रिया है। मैं अपनी बात लिखता हुं जो विवादास्पद हो जाता है। लेकिन यह सब दिल से लिखता हुं। ट्रोल और नकारात्मक टिप्पणियों पर मैं ज़्यादा ध्यान नहीं देता। मज़े की बात यह है कि हमें इन चीजों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए।
'पटेल की पंजाबी शादी' संजय छैल द्वारा निर्देशित है जिसमें ऋषि कपूर के साथ परेश रावल, वीर दास और पायल घोष भी हैं। फिल्म 15 सितंबर को रिलीज़ हो रही है। इसके बाद ऋषि कपूर '102 नॉट आउट' में अमिताभ बच्चन के साथ नज़र आएंगे, उमेश शुक्ला द्वारा निर्देशित है।