गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Richa Chaddha, Aditi Rao Haidari, Daas Dev
Written By

दास देव को लेकर रिचा और अदिति आमने-सामने

रिचा चड्ढा
सुधीर मिश्रा की फिल्म 'दासदेव' का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। इसमें रिचा चड्ढा 'पारो' के, अदिति राव हैदरी 'चांदनी' के और राहुल भट्ट 'देव' के रोल में हैं। फिल्म में उनके किरदार ने लोगों के मन में उथल-पुथल मचा रखी है। फिल्म जल्द ही रिलीज़ होने वाली है। 
 
फिल्म के प्रमोशन के दौरान ही यह बातें कही जा रही थी कि अदिति और रिचा के बीच अच्छे संबंध नहीं है। पहले तो दोनों ही एक्ट्रेसेस ने इस बात से इंकार किया कि यह सब अफवाहें हैं, लेकिन बाद में खबर मिली कि अदिति फिल्म में उनके पार्ट को लेकर इंसीक्योर हैं क्योंकि वह रिचा की भूमिका निभाना चाहती थीं। 
 
अदिती ने खुलासा किया कि उन्होंने इसके लिए निर्देशक से अनुरोध भी किया कि वे पारो बनना चाहती हैं लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। अब जब ट्रेलर में पारो के रोल की तारीफ की जा रही है तब अदिती को इसका अफसोस हो रहा है। शह्यद इसलिए भी दोनों एक्ट्रेसेस की बन ना रही हो। 
 
प्रमोशन में अदिती गायब रहीं। हो सकता है रिचा की उपस्थिति की वजह से वे प्रमोशन में आने के लिए बच रही हों। जो भी हो दर्शकों को फिल्म का इंतज़ार है। फिल्म 23 मार्च को रिलीज़ होने वाली है।