• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Rambo, Sylvester Stallone, Tiger Shroff
Written By

रेम्बो को बर्बाद मत करना... टाइगर ने कहा शर्मिंदा नहीं करेंगे

रेम्बो
हॉलीवुड स्टार सिल्वेस्टर स्टेलॉन ने अपनी बेहतरीन फिल्म ‘रेम्बो’ के हिन्दी रीमेक को लेकर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि ‘उम्मीद करता हूं कि वे इसे बर्बाद नहीं करेंगे।’’ 
 
स्टेलॉन ने हॉलीवुड की फिल्म ‘फर्स्ट ब्लड’, ‘रैम्बो : फर्स्ट ब्लड पार्ट 2’ और ‘रेम्बो’ में एक्शन चरित्र जॉन रेम्बो का किरदार निभाया है। अपने मार्शल कला कौशल के लिए जाने जाने वाले टाइगर श्रॉफ फिल्म के भारतीय संस्करण में स्टेलॉन द्वारा निभाए गए चरित्र को जीवंत कर रहे हैं।
 
ट्वीटर पर इसका जिक्र करते हुए स्टेलॉन ने लिखा- ‘‘मैंने हाल ही में पढ़ा है कि वे भारत में रेम्बो का रिमेक बना रहे हैं। महान चरित्र... उम्मीद करता हूं कि वे इसे बर्बाद नहीं करेंगे।’’ ‘रॉकी’ स्टार को अपनी प्रतिक्रिया में टाइगर ने भरोसा दिलाया है कि वह उन्हें शर्मिंदा नहीं करेंगे।
 
इस रिमेक का निर्देशन ‘बैंग बैंग’ निर्देशक सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
क्या कंगना रनौट ने दिया केतन मेहता को धोखा!