शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rajshree thakur talks of celebrating diwali at her childhood days
Written By WD Entertainment Desk

'अपनापन... बदलते रिश्तों का बंधन' की एक्ट्रेस राजश्री ठाकुर ने ताजा की दिवाली से जुड़ी यादें

TV Shows
सोनी टीवी के 'अपनापन... बदलते रिश्तों का बंधन' की राजश्री ठाकुर ने दिवाली के पवित्र त्यौहार का उल्लास मनाते हुए बताया कि वो किस तरह अपने चाहने वालों के साथ दिवाली मनाती हैं। उन्होंने अपने बचपन की यादें भी ताजा कीं और किस तरह वो अपने परिवार के साथ रोशनी के इस पर्व को मनाती हैं और अपने बचपन से चली आ रही परंपरा भी निभा रही हैं। 

 
इस फैमिली ड्रामा में पल्लवी का रोल निभा रहीं राजश्री ठाकुर ने बताया कि दिवाली उनके और उनके परिवार के लिए खास मौका है। इस त्यौहार की बात करते हुए राजश्री कहती हैं, दिवाली का पावन पर्व, जो अंधेरे पर रोशनी की जीत का प्रतीक है, मैं अपने परिवार और करीबी लोगों के साथ सेलिब्रेट करती हूं। 
 
उन्होंने कहा, मुझे याद है बचपन से ही हम लोग लक्ष्मी पूजा के साथ दिवाली मनाते हैं, जिसके बाद हम अपने घर को दीयों से सजाते थे और आज के समय में तो फेयरी लाइट्स भी इस्तेमाल होने लगी हैं। मैं और मेरी बेटी घर के आसपास रंगोली बनाते हैं, और हम सिर्फ ऐसे पटाखे जलाते हैं जिससे प्रदूषण और आवाज ना हो। मेरी ओर से सभी को सुखमय और सुरक्षित दिवाली की शुभकामनाएं। ईश्वर करे आपकी ज़िंदगी में प्यार रोशनी और खुशियां भर जाएं।
 
इस शो की कहानी में जहां पल्लवी और निखिल की शादी की तैयारी चल रही हैं, वहीं सोनाली (लीना जुमानी), रणवीर (जतिन शाह) और नंदिता (रिंकू धवन) के साथ मिलकर अपनी चालाकी से इस शादी को किसी भी कीमत पर रोकने की कोशिश कर रही है।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
Diwali 2022 : जानिए क्या है टीवी सितारों का दिवाली प्लान