गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rajinikanth became highest paid actors of india producer gets rs 210 crores after success of jailer
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 2 सितम्बर 2023 (12:11 IST)

रजनीकांत बने देश के सबसे महंगे एक्टर, फीस के अलावा मिला 100 करोड़ का प्रॉफिट शेयरिंग चेक

रजनीकांत बने देश के सबसे महंगे एक्टर, फीस के अलावा मिला 100 करोड़ का प्रॉफिट शेयरिंग चेक | rajinikanth became highest paid actors of india producer gets rs 210 crores after success of jailer
rajinikanth became highest paid actors of india: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की हालिया रिलीज फिल्म 'जेलर' ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन किया है। इस फिल्म ने भारत में जहां 381 करोड़ का कलेक्शन किया है, वहीं ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 'जेलर' ने 600 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है।
 
'जेलर' की सुपर सक्सेस के साथ ही रजनीकांत देश के हाईएस्ट पेड एक्टर भी बन गए हैं। हाल ही में फिल्म के प्रोड्यूसर कलानिधि मारन ने रजनीकांत से मुलाकात करके उन्हें 100 करोड़ रुपए का प्रॉफिट शेयरिंग चेक सौंपा है।
 
सन पिक्चर्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रजनीकांत और कलानिधि की इस मुलाकात की एक तस्वीर शेयर की है। इसमें कलानिधि, रजनी चेक सौंपते नजर आ रहे हैं। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है।
 
इतना ही नहीं कलानिधि मारन ने रजनीकांत को एक शानदार कार भी तोहफे में दी है। उन्होंने रजनीकांत को 'BMW X7' कार गिफ्ट की है, जिसकी कीमत 1.24 करोड़ रुपए है। 
 
खबरों के अनुसार रजनीकांत को 100 करोड़ रुपए का प्रॉफिट शेयरिंग चेक तो मिला ही है, इसके अलावा उन्होंने 'जेलर' के लिए 110 करोड़ रुपए की फीस पहले ही दी जा चुकी है। इस तरह 'जेलर' के लिए रजनीकांत को टोटल 210 करोड़ रुपए दिए गए हैं। 
 
बता दें कि फिल्म 'जेलर' 10 अगस्त को रिलीज हुई थी। इस फिल्म का बजट लगभग 200 करोड़ रुपए है। जेलर को नेलसन दिलीपकुमार ने निर्देशित किया है। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
दिवाली 2023 पर धमाका मचाने को तैयार सलमान खान, 'टाइगर 3' का पहला पोस्टर हुआ रिलीज