टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की पर्सनल लाइफ में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। पहले राजा चौधरी से उनकी शादी घरेलू हिंसा और मतभेद की चलते टूटी और अब दूसरी शादी में भी परेशानियां आने लगीं है। श्वेता ने बेटी पलक के साथ 11 अगस्त को अपने दूसरे पति अभिनव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
जिसके बाद अभिनव कोहली को घरेलू हिंसा के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था। अब श्वेता तिवारी के पहले पति राजा चौधरी ने ऐक्ट्रेस संग अपने रिश्ते पर बातचीत की है। एक इंटरव्यू में जब राजा से पूछा गया कि क्या आपने इस मसले के बाद श्वेता से कॉन्टेक्ट करने की कोशिश की?

Photo : Instagram
राजा चौधरी ने कहा, कम से कम जवाब तो देना चाहिए। आखिर पलक मेरी भी बेटी है। पर क्या कहूं। श्वेता हमेशा से ऐसी ही रही हैं, मेरे और पलक के बीच एक बड़ी दीवार बन गई और वो अब तक ऐसा करना जारी रखे हुए है। 2007 के बाद से, जब हम आधिकारिक तौर पर अलग हो गए, तो उसने कभी भी मुझे ठीक से जवाब नहीं दिया।

क्या श्वेता तिवारी ने अभिनव से शादी करके गलत फैसला लिया? सवाल पर राजा चौधरी ने कहा- वास्तव में, ये एक गलत निर्णय था।

राजा ने कहा, यह देख मेरा खून खौल गया। मैंने उसे ऐसा करने के लिए डांटा जिसके बाद मामला पुलिस स्टेशल तक पहुंच गया। मैंने उसे थाने के बाहर भी थप्पड़ मारा। मैंने पुलिस को यह भी बताया कि वह मेरी बेटी के साथ दुर्व्यवहार कर रहा है। जब श्वेता बिग बॉस के घर से बाहर आई तो उसने सब कुछ अलग तरीके से लिया और मुझे दोष देना शुरू कर दिया।
19 साल की उम्र में श्वेता तिवारी ने साल 1999 में राजा चौधरी से शादी की थी। हालांकि दोनों 2007 में अलग हो गए थे। राजा चौधरी भोजपुरी और टीवी के एक्टर हैं।