• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Rahul Roy discharged from hospital
Written By
Last Modified: गुरुवार, 7 जनवरी 2021 (14:21 IST)

राहुल रॉय 45 दिन बाद अस्पताल से लौटे घर, बताया कैसे हैं अब हाल

राहुल रॉय 45 दिन बाद अस्पताल से लौटे घर, बताया कैसे हैं अब हाल | Rahul Roy discharged from hospital
Photo : Instagram

बॉलीवुड एक्टर राहुल रॉय ने 45 दिन अस्पताल में बिताए और एक बड़ी जंग जीत कर घर लौट आए हैं। राहुल ने बताया कि अब वे ठीक हैं, लेकिन अभी पूरी तरह ठीक होने में समय लगेगा। राहुल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस के साथ बातें शेयर कीं। 
 
राहुल ने तस्वीरों का कोलाज शेयर करते हुए लिखा कि अस्पताल में लंबे इलाज के बाद घर लौटा हूं। मैं अभी रिकवर हो रहा हूं और इसमें लंबा समय लगेगा। मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करता हूं जो मुश्किल घड़ी में मेरे साथ थे। राहुल ने भाई, बहन, जीजा के अलावा कुछ दोस्तों का भी नाम लिया। साथ ही फैंस को भी धन्यवाद कहा। 
 
 
गौरतलब है कि नवंबर 2020 में राहुल कारगिल में फिल्म 'एलएसी: लाइव द बैटल' की शूटिंग कर रहे थे। मौसम के चलते उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आया। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। फिर मुंबई के अस्पाल में वे भर्ती हुए और इलाज चला। 
ये भी पढ़ें
किम कार्दशियन और कान्ये वेस्ट लेने जा रहे हैं तलाक!