शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. radhika madan will be seen sudhanshu sarias film sana
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 4 मार्च 2022 (17:13 IST)

सुधांशु सरिया की‍ फिल्म 'सना' में नजर आएंगी राधिका मदान

सुधांशु सरिया की‍ फिल्म 'सना' में नजर आएंगी राधिका मदान | radhika madan will be seen sudhanshu sarias film sana
बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका मदान जल्द ही राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्ममेकर सुधांशु सरिया की फिल्म में नजर आने वाली हैं। इस महिला प्रधान फिल्म का नाम 'सना' है। राधिका मदान इस फिल्म में काम करने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।

 
राधिका मदान ने कहा, इस फिल्म को लेकर बेहद खुश हूं, क्योंकि मुझे इस फिल्म में अहम किरदार में लिया गया है। सुधांशु सरिया ने फिल्म सना के लिए काफी संवेदनशीलता दिखाई है और मुझे खुशी है कि मुझे फिल्म में साइन किया गया है। यह बहुत सारे मनोरंजन के विभिन्न ब्रांड के साथ एक अनोखा किरदार है। जिसका मैं और इंतजार नहीं कर सकती हूं। 
 
उन्होंने कहा, हम जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। इसके साथ ही सुधांशु सरिया कहते हैं कि इस फिल्म सना में भौगोलिक क्षेत्र और संस्कृतियां देखने को मिलेंगी।
 
सुधांशु सरिया ने कहा, ये फिल्म आत्मनिरीक्षण, सामयिक और इसके केंद्र में एक शानदार शीर्षक चरित्र के साथ दिखाई जाएगी। फोर लाइन एंटरटेनमेंट में हम सभी टैलेंटेड राधिका मदान के साथ इस यात्रा पर जाने के लिए स्वागत करते हैं, और जल्द से जल्द शूटिंग करने के लिए एक्साइटेड हैं। 
 
बता दें कि सुधांशु सरिया अमेजन प्राइम के लिए एक सीरीज 'मासूम' का लेखन और सह-निर्देशन कर रहे हैं। इसके अलावा वह नेटफ्लिक्स के लिए 'दिल्ली क्राइम सीजन 3' का लेखन और सह-निर्माण भी कर रहे हैं। 
 
ये भी पढ़ें
शुरू हुई 'फुकरे 3' की शूटिंग, इस वजह से फिल्म से बाहर हुए अली फजल