बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Race 3, Salman Khan, edited version
Written By

रेस 3 को लेकर दर्शकों के रिएक्शन से घबराकर निर्माताओं ने चला दी कैंची!

रेस 3
रेस 3 की आलोचना समय के साथ बढ़ती जा रही है। हालांकि पहले दिन फिल्म ने कलेक्शन शानदार किया है। दूसरे दिन भी बेहतरीन की उम्मीद है, लेकिन सोमवार से फिल्म के कलेक्शन नीचे आ सकते हैं। यह एक बड़े बजट की फिल्म है और इसका लगातार बेहतर प्रदर्शन करना जरूरी है। 
 
फिल्म को लेकर एक कॉमन शिकायत यह भी है कि यह बहुत लंबी है। 2 घंटे 39 मिनट 41 सेकंड का समय बहुत ज्यादा है, खासतौर पर जब आपकी फिल्म बांध नहीं पा रही हो। लिहाजा निर्माताओं ने फिल्म को छोटा कर दिया है। 
 
सूत्रों के अनुसार फिल्म को दस मिनट छोटा करने की खबर है ताकि दर्शक बोरियत महसूस ना करें। फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि आज से कई सिनेमाघरों में फिल्म का छोटा वर्जन देखने को मिलेगा। 
 
कहने वाले तो यह भी कह रहे हैं कि दस मिनट से क्या होगा। कम से कम आधा घंटा छोटा कीजिए जनाब। इसके बावजूद फिल्म लोगों को पसंद आए इसकी कोई गारंटी नहीं है। 
ये भी पढ़ें
रणवीर सिंह के साथ फिल्म करना चाहते हैं रणबीर कपूर, आखिर क्या होगा दीपिका के रिएक्शन