शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Priyadarshan to reunite with Akshay Kumar for a comedy
Written By
Last Updated : सोमवार, 25 नवंबर 2019 (18:11 IST)

फिर से धमाल मचाने आ रही है अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की जोड़ी

फिर से धमाल मचाने आ रही है अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की जोड़ी - Priyadarshan to reunite with Akshay Kumar for a comedy
अक्षय कुमार को कॉमेडी फिल्मों का बेहद भरोसेमंद नाम बनाने का श्रेय प्रियदर्शन को जाता है और वरिष्ठ निर्देशक ने सोमवार को बताया कि वे दोनों एक बार फिर दर्शकों को हंसाने के लिए साथ आने जा रहे हैं। निर्देशक और अभिनेता की इस जोड़ी ने ‘हेरा-फेरी’, ‘गरम मसाला’, ‘भूल भूलैया’ और ‘दे दनादन’ जैसी मजेदार फिल्में दी हैं। अगली फिल्म पर वह अगले साल से काम शुरू करेंगे।
 
प्रियदर्शन ने भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) से इतर बताया कि यह एक कॉमेडी फिल्म है। फिलहाल मैं इसे लिख रहा हूं और हम अगले साल सितंबर-अक्टूबर तक इस पर काम शुरू करेंगे।
 

उन्होंने कहा कि अच्छी बात यह है कि अक्षय ज्यादा कॉमेडी फिल्में नहीं कर रहे हैं। उन्होंने ‘हाउसफुल 4’ की लेकिन वह जैसा चाहते थे, यह वैसी नहीं बन पाई।
 
प्रियदर्शन इन दिनों ‘हंगामा 2’ पर काम कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह वर्ष 2003 में आई फिल्म का सीधे-सीधे सीक्वल नहीं है। पहली फिल्म से अक्षय खन्ना और रिमी सेन को छोड़कर अन्य सभी कलाकार सीक्वल में नजर आएंगे। ‘हंगामा 2’ के जरिये शिल्पा शेट्टी फिल्मों में वापसी कर रही हैं।
(Photo: Facebook)